in

Mahendragarh-Narnaul News: शहर की गलियों में गूंजे राधा-कृष्ण के जयकारे haryanacircle.com

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, महेंद्रगढ़/नारनौल

Updated Mon, 26 Aug 2024 11:48 PM IST

Cheers for Radha-Krishna echoed in the streets of the city

Trending Videos



नारनौल। कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर सोमवार को शहर में सुबह विभिन्न स्थानों से प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। सुबह-सुबह शहर की गलियों में राधा-कृष्ण के जयकारों से शहर का माहौल वृंदावन के जैसा बना रहा।

Trending Videos

सनातन धर्म सभा द्वारा पुल बाजार एएसडी स्कूल से प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। प्रभात फेरी में मुख्य आकर्षण का केंद्र वासुदेव जी द्वारा कन्हैया को सिर पर टोकरी में लेकर जाने की झांकी रही। इसके अलावा स्कूली बच्चे बैंड-बाजों की धुन पर भगवान कृष्ण के जयघोष लगा रहे थे। जन्माष्टमी को लेकर श्रीकृष्ण कृपा जियो गीता परिवार द्वारा मां चामुंडा देवी मंदिर से प्रभात फेरी निकाली गई। सर्वप्रथम आचार्य क्रांति निर्मल ने मंडल के संरक्षक डॉ. अशोक से पूजन करवा प्रभात फेरी का शुभारंभ करवाया। प्रभात फेरी शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई रेवाड़ी रोड मंडल संरक्षक के निवास स्थान पर जाकर संपन्न हुई।

राधा कृष्ण प्रभात फेरी संगठन द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर सुबह चामुंडा देवी मंदिर से प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। इसमें नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की जैसे जयकारे गूंजते रहे। इस दौरान छोटे-छोटे बच्चों द्वारा राधा कृष्ण की झांकी व 56 भोग का प्रसाद व लड्डू गोपाल जी की पालकी आकर्षण का केंद्र रही। प्रभात फेरी विभिन्न मार्गों से होते हुए चांदूवाड़ा रामलीला मैदान में जाकर संपन्न हुई। जहां केक काटकर माखन मटकी लीला का आयोजन किया गया। कृष्ण जन्माष्टमी पर प्रभात फेरी संगठन द्वारा 100वीं प्रभात फेरी पूरी होने पर डायमंड जुबली प्रभात फेरी का आयोजन किया गया । प्रभात फेरी नलापुर चौक के पास से प्रारंभ हुई। प्रभात फेरी के मुख्य यजमान जोगेंद्र कुमार व पवन कुमार से परिवार सहित ज्योत प्रज्ज्वलित करवाई गई। प्रभात फेरी समिति के संस्थापक घनश्याम गर्ग एवं संरक्षक चेतन जिंदल के नेतृत्व में आयोजित की गई।

[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: शहर की गलियों में गूंजे राधा-कृष्ण के जयकारे

Fatehabad News: मोबाइल की दुकान से 2 आईफोन लेकर भाग गया युवक Haryana Circle News

Sirsa News: कुम्हार समाज लामबंद, राजनीति में मांगी भागीदारी Latest Haryana News