in

Mahendragarh-Narnaul News: शहरवालो ! जरा धीरे चलना… बड़े-बड़े गड्ढे हैं इस राह में Latest Haryana News

Mahendragarh-Narnaul News: शहरवालो ! जरा धीरे चलना… बड़े-बड़े गड्ढे हैं इस राह में  Latest Haryana News

[ad_1]

महेंद्रगढ़। पिछले 15 दिनों से हो रही बारिश के कारण शहर की बदहाल मुख्य सड़कों के गड्ढे उभर आए हैं। शहरवासी पिछले 10 सालों से शहर की मुख्य सड़कों के निर्माण का इंतजार कर रहे हैं। अब आचार संहिता के कारण शहरवासियों को दो माह का ओर इंतजार करना पड़ेगा।

Trending Videos

नगरपालिका (नपा) की ओर से शहर की मुख्य सड़कें 11 हट्टा बाजार, रेलवे रोड, ब्रह्मचारी रोड, डुलाना रोड, बालाजी चौक पर सड़क निर्माण को लेकर प्रस्ताव पास किए जा चुके हैं। अभी तक इसको धरातल पर उतारने की बजाए पैचवर्क का नाम देकर गड्ढों में रोड़े डालकर भरवाए गए थे, लेकिन बारिश के कारण इन गड्ढों ने लोगों की परेशानियों को और बढ़ा दिया है।

जून 2021 में नपा का गत कार्यकाल पूरा होने के बाद जुलाई 2022 तक एक वर्ष नपा का चार्ज प्रशासन के पास रहा था। उसी दौरान भी कोई विकास कार्य नहीं हो पाए थे। पिछले छह सालों के दौरान अधिकांश सड़क मार्ग बदहाल हो गई हैं। मुख्य बाजारों में जगह-जगह सड़कों की बदहाली के गड्ढों में आए दिन हादसे हो रहे हैं। उसके बाद वर्ष 2022 में नपा की नई सरकार बनी। वहीं इस बार नपा हाउस दो वर्षों में 10 से अधिक बैठकों में 50 से अधिक प्रस्ताव पास कर चुका है, जिसमें 20 से अधिक सड़क निर्माण के प्रस्ताव शामिल है। इन प्रस्ताव कार्याें को लेकर कभी अधिकारी रुचि नहीं दिखा रहे तो कभी अधिकारियों के रिक्त पद बाधा बने रहते थे। जब जिम्मेदार पदों पर नियुक्ति हुई तो आचार संहिता लग गई। आचार संहिता के कारण शहरवासियों को दो माह का और इंतजार करना पड़ेगा।

शहर में सड़कों की मरम्मत व नव निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया अंतिम चरण में है। अब आचार संहिता लगी हुई है। आचार संहिता समाप्त होने के बाद सभी सड़कों का टेंडर लगाकर निर्माण व मरम्मत कराई जाएगी। तब तक शहर की मुख्य सड़कों को गड्ढों पर पैचवर्क करा भरा जाएगा ताकि लोगों को कोई परेशानी का सामना न करना पड़े।

-रमेश सैनी, चेयरमैन, नगर पालिका महेंद्रगढ़

[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: शहरवालो ! जरा धीरे चलना… बड़े-बड़े गड्ढे हैं इस राह में

भास्कर अपडेट्स:  सीपीएम नेता सीताराम येचुरी दिल्ली AIIMS में भर्ती, निमोनिया के कारण तेज बुखार से पीड़ित Today World News

भास्कर अपडेट्स: सीपीएम नेता सीताराम येचुरी दिल्ली AIIMS में भर्ती, निमोनिया के कारण तेज बुखार से पीड़ित Today World News

Mahendragarh-Narnaul News: यह कैसी व्यवस्था…निजी बस चालक ने बीच रास्ते यात्रियों को उतारा  Latest Haryana News

Mahendragarh-Narnaul News: यह कैसी व्यवस्था…निजी बस चालक ने बीच रास्ते यात्रियों को उतारा Latest Haryana News