[ad_1]
फोटो नंबर-29अटेली में आयोजित कुश्ती दंगल में जोरआजमाइश करते पहलवान।
– फोटो : कानपुर में इलाज करा रहा झुलसा मजदूर रामफल।

मंडी अटेली।
खंड के गांव बिहाली में पहाड़ की तलहटी में स्थित हनुमान मंदिर परिसर में मेले व दंगल का आयोजन किया गया। इसमें दूरदराज के पहलवानों ने दमखम दिखाया।
कबड्डी अंडर 14 में ताजपुर की टीम प्रथम व सैदपुर की टीम द्वितीय रही। कबड्डी अंडर 17 में बहला की टीम प्रथम व बेवल की टीम द्वितीय स्थान पर रही। वहीं वॉलीबाॅल शूटिंग प्रतियोगिता में निमोठ भोलू की टीम प्रथम व बोहरा भीम सिंहपुरा की टीम द्वितीय रही। दौड़ अंडर 12 की 200 मीटर में अयान कांटी प्रथम, दीपांश सेका द्वितीय व रोहित सेका तीसरे स्थान पर रहा।
100 मीटर दौड़ में अखिल सैदपुर प्रथम रहा। लड़कियों की अंडर 12 में चहक प्रथम, कल्पना द्वितीय व स्नेह तीसरे स्थान पर रही। ओपन 1600 मीटर की दौड़ में बबलू सेका प्रथम, अनिल द्वितीय व साहिल दुबलाना तीसरे स्थान पर रहा। बुजुर्ग 200 मीटर दौड़ में कंवर सिंह बिहाली प्रथम, महासिंह द्वितीय व शादीराम बौचड़िया तीसरे स्थान पर रहे। कुश्ती दंगल 50 रुपये से 51 हजार रुपये तक चला। इसमें दूरदराज के पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया। 51 हजार रुपये कुश्ती का मुकाबला संजय जैलाफ व सचेत छारा के बीच हुआ। यह मुकाबला बराबरी पर छूटा। मेले व दंगल के साथ साथ दिनभर भंडारे का आयोजन हुआ।

[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: वॉलीबाॅल प्रतियोगिता में निमोठ भोलू की टीम प्रथम, दंगल में पहलवानों ने दिखाया दमखम