in

Mahendragarh-Narnaul News: वेतन विसंगति को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों ने सिविल सर्जन से की मुलाकात, सोमवार तक का मिला आश्वासन haryanacircle.com

[ad_1]

Health workers met civil surgeon regarding salary discrepancy, got assurance till Monday

फोटो नंबर-03वेतन के लिए जारी किया गया पत्र।

नारनौल। नारनौल के नागरिक अस्पताल में एचकेआरएनएल के तहत लगे 136 स्वास्थ्य कर्मचारियों में वेतन की विसंगति को लेकर रोष पनप रहा है। शुक्रवार को अस्पताल परिसर में कर्मचारियों ने एकत्रित होकर सिविल सर्जन से मुलाकात की। इस दौरान सिविल सर्जन ने सोमवार तक विसंगति को दूर करने की बात कही है। अगर फिर भी विसंगति दूर नहीं की गई तो मंगलवार को जिले भर के कौशल के तहत लगे कर्मचारी अस्पताल परिसर में धरना प्रदर्शन करने की बात कह रहे हैं।

Trending Videos

कर्मचारियों ने आरोप लगाया है कि नागरिक अस्पताल में ही 136 कर्मचारी कौशल योजना के तहत कार्यरत है, वहीं जिलेभर में 348 कर्मचारी कार्यरत है। लेकिन इनमें कुछ कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी कर दी, वहीं अन्य कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी नहीं की गई। जिससे उनमें भारी रोष बना हुआ है। बता दें कि एचकेआरएनएल के तहत लगे कर्मचारियों के वेतन बढ़ोतरी को लेकर उच्च अधिकारियों की तरफ से पत्र भी जारी किया गया है।

10 साल से अधिक सेवा देने के बाद भी नहीं बढ़ा वेतन, 5 साल से कम वालों की बढ़ी

नागरिक अस्पताल के कर्मचारियों ने बताया कि अस्पताल में 10 से साल से अधिक सेवा देने वाले कर्मचारियों का वेतन नहीं बढ़ाया गया, वहीं 5 साल से कम सेवा देने वाले कर्मचारियों का वेतन बढ़ा दिया गया है। इसका न तो कोई संतोषजनक मिल रहा है, जिसकी वजह से कर्मचारियों ने समस्या का निदान नहीं होने पर आंदोलन की राह अपनाने की बात कही हैं।

एक घंटे तक कर्मचारियों की सिविल सर्जन ने सुनी शिकायत

अस्पताल में शुक्रवार सुबह कर्मचारियों ने रोष प्रदर्शन करने की तैयारी कर ली थी। लेकिन सिविल सर्जन के आश्वासन देने की वजह से आंदोलन को सोमवार तक स्थगित कर दिया। इस दौरान सिविल सर्जन ने कर्मचारियों की करीब एक घंटे तक समस्या सुनी। वहीं मैट्रन व नोडल अधिकारी से डाटा की जांच कर समस्या को दूर करने के निर्देश दिए।

एक ही दिन नियुक्ति, एक ही पोस्ट, फिर भी विसंगति

अस्पताल के एक कर्मचारी ने नाम न छापने पर की बात कहते हुए बताया कि एक ही दिन नियुक्ति हुई थी, वहीं अब एक ही कार्य कर रहे हैं, लेकिन चार कर्मचारियों में से एक कर्मचारी का वेतन बढ़ा दिया बाकी कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी नहीं की। इसकी वजह से कर्मचारियों ने आंदोलन करने की राह चुनी है। अब मंगलवार को आंदोलन की रूप रेखा तैयार की जाएगी।

स्थानीय स्तर पर डाटा सही भेजा गया था, उसका मिलान किया जा रहा है। समस्या का जल्द ही समाधान कर दिया जाएगा।

डॉ. राजेश, नोडल अधिकारी एचकेआरएनएल नारनौल।

[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: वेतन विसंगति को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों ने सिविल सर्जन से की मुलाकात, सोमवार तक का मिला आश्वासन

Personal Loan लेने में लोन अवधि का रखें ख्याल, जानें ये ट्रिक और करें बड़ी बचत – India TV Hindi Business News & Hub

PGI Strike: नहीं मिलेगा इलाज! चंडीगढ़ PGI के 3 हजार कर्मचारी हड़ताल पर, केवल इन मरीजों की होगी जांच Haryana News & Updates