[ad_1]
फोटो- 04गाडियों की जांच करती पुलिस की टीम। स्त्रोत-पुलिस
नारनौल। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर महेंद्रगढ़ पुलिस ने जिले को नाकाबंदी कर सील किया हुआ है। इसी का नतीजा है कि महेंद्रगढ़ पुलिस द्वारा आचार संहिता के दौरान अब तक अवैध नकदी के अलावा मादक पदार्थ, शराब, हथियार और वाहन जब्त किए जा चुके हैं। इनकी कीमत करीब 1 करोड़ 17 लाख 54 हजार रुपए हैं।
पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा के निर्देश पर आचार संहिता लागू होने के बाद से ही पुलिस अलर्ट मोड पर है। पुलिस टीमों द्वारा अब तक 12906 लीटर शराब जब्त की गई है। नाकाबंदी कर जांच के दौरान पुलिस टीम अब तक जिलेभर में अलग-अलग जगहों से करीब 36.51 लाख नकदी जब्त कर चुकी है। नकदी को खजाना कार्यालय में जमा करवाया गया है। दरअसल चुनाव के मद्देनजर जिले में अंतरराज्यीय व जिले के अंदर 13 जगहों पर नाकेबंदी की गई है। इसके अतिरिक्त महेंद्रगढ़ पुलिस द्वारा सीएपीएफ के जवानों के साथ प्रतिदिन जिलेभर में विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की जा रही है। वाहनों में सवार लोगों की जानकारी भी रजिस्टर में नोट की जा रही है। इस वर्ष अब तक करीब 1 करोड़ 17 लाख 54 हजार की संपत्ति जिले में जब्त की जा चुकी है। वहीं वर्ष 2014 में करीब 25 लाख 47 हजार की संपत्ति जब्त की गई थी और वर्ष 2019 में करीब 22 लाख 91 हजार की संपत्ति जब्त की गई थी।
जिले में कहां-कहां की गई नाकेबंदी
महेंद्रगढ़ जिले में पुलिस द्वारा कांटी खेड़ी नाका, रेवाड़ी रोड बजाड़ चंदपुरा बार्डर पर नाका, मंढाणा बहरोड रोड नाका, बस अड्डा बायल नाका, दुलोठ अहीर नाका, मोरूंड नाका, बुढ़वाल बार्डर, दताल बार्डर नाका, रायमिलकपुर बार्डर नाका, दौखेरा नाका, निजामपुर बार्डर नाका, गोशाला मोड़ सतनाली नाका और गोद बलाहा बार्डर पर नाकाबंदी की गई है। इसके अलावा जिले में विभिन्न भीतरी जगहों पर नाके लगाए गए हैं।
12906 लीटर शराब बरामद
जिले में अब तक 12906 लीटर शराब बरामद की गई है। जिसकी कीमत करीब 41 लाख 57 हजार रुपए आंकी गई है। पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर कार्रवाई करते हुए करीब 3 लाख 39 हजार की कीमत का नशीला पदार्थ 33 किलो 705 ग्राम गांजा, 2 ग्राम 63 मिलीग्राम स्मैक बरामद की गई। अवैध हथियारों की तस्करी व अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते 4 अवैध देसी कट्टे व 7 अवैध देसी पिस्टल व 10 कारतूस बरामद किए गए। वहीं करीब 36 लाख की कीमत के 26 वाहन भी जब्त किए गए हैं।
विधान चुनाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासन अलर्ट है। महेंद्रगढ़ पुलिस द्वारा नाकों पर 24 घंटे निगरानी की जा रही है। जिले में अब तक करीब 1 करोड़ 17 लाख 54 हजार रुपये की संपत्ति नकदी, शराब, अवैध हथियार और मादक पदार्थ, वाहनों के रूप में जब्त की गई है। इस तरह की कार्रवाई पुलिस द्वारा निरंतर जारी रहेगी।
अर्श वर्मा, एसपी, महेंद्रगढ़।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: विधानसभा चुनाव में अब तक 1 करोड़ से अधिक रुपए की संपत्ति जब्त