{“_id”:”67a659ef942ee1e2c1092120″,”slug”:”students-did-educational-tour-narnol-news-c-203-1-sroh1012-115066-2025-02-08″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Mahendragarh-Narnaul News: विद्यार्थियों ने किया शैक्षणिक भ्रमण”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फोटो संख्या:61- शैक्षणिक भ्रमण करने वाले स्कूली विद्यार्थी विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेश्वर
महेंद्रगढ़। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के रिटेल और लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट विभाग ने विद्यार्थियों को रिटेल और लॉजिस्टिक्स क्षेत्र का व्यावहारिक ज्ञान देने के उद्देश्य से शुक्रवार को विभाग का शैक्षणिक भ्रमण कराया।
Trending Videos
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने विद्यार्थियों को व्यवसायिक अध्ययन और कौशल विकास के क्षेत्र में भविष्य बनाने के लिए प्रेरित किया। भारत का युवा हर क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने के लिए आगे बढ़ रहा है। विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ लाइफ लॉन्ग लर्निंग के अधिष्ठाता प्रो. पवन कुमार मौर्या ने कहा कि स्कूल के विद्यार्थियों के इस अकादमी दौरे ने उन्हें भविष्य में दाखिले के लिए विभिन्न आयामों से अवगत कराया।
समन्वयक डॉ. सुयश मिश्रा ने बताया कि विद्यार्थियों का रिटेल व लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट में यह अकादमिक भ्रमण भविष्य के लिए मील का पत्थर साबित होगा। इस भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों को व्यावसायिक अध्ययन व कौशल विकास के माध्यम से रोजगार के अवसरों में बारे में जानकारी दी गई। इस शैक्षणिक भ्रमण में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खुडाना के 28 विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों के साथ हिस्सा लिया।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: विद्यार्थियों ने किया शैक्षणिक भ्रमण