in

Mahendragarh-Narnaul News: विकास कार्यों को लेकर नपा चेयरमैन व अधिकारियों ने किया विचार-विमर्श haryanacircle.com

[ad_1]

Municipal Corporation Chairman and officials discussed about development works

फोटो संख्या:57- विकास कार्याें को लेकर नगर पालिका महेंद्रगढ़ में  बैठक करते नपा चेयरमैन, पार्षद

महेंद्रगढ़। नगरपालिका में विकास कार्यों को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में पालिका चेयरमैन, पार्षदों ने अधिकारियों के साथ कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। बैठक में नवनिर्वाचित विधायक कंवर सिंह यादव को पहुंचना था, लेकिन चंडीगढ़ जाने की वजह से बैठक में नहीं पहुंच सके।

Trending Videos

बैठक प्रधान, पार्षदों व अधिकारियों के बीच शहर की बदहाल सड़कों का निर्माण, नपा का नया भवन, सफाई व्यवस्था व रुके हुए विकास कार्यों को गति देने को लेकर विचार-विमर्श किया गया। नगर पालिका चेयरमैन रमेश सैनी ने बताया कि सोमवार को विकास कार्यों को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में भगवान परशुराम चौक से कॉलेज रोड तक, मोहल्ला वाल्मीकि मंदिर से 11 हट्टा बाजार तक, वाल्मीकि मंदिर से गुरु रविदास मंदिर तक, मां दुर्गा मंदिर से बगीची तक, भाई रामसिंह कोठी से स्टेट हाईवे 148 बी तक, मोदाश्रम मंदिर सड़क मार्ग, सांई मंदिर से पुराना महिला महाविद्यालय तक सब्जी मंडी से श्री आदर्श रामलीला कमेटी तक सड़क निर्माण कार्य करवाने, डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन का टेंडर, शहर में जिन स्थानों पर स्ट्रीट लाइट लगवाने पर विचार विमर्श किया गया।

उन्होंने बताया कि इन विकास कार्यों को प्रस्ताव डीएमसी नारनौल के पास भेजा गया है। जैसे ही प्रस्ताव पास होकर आएगा। एक महीने के दौरान टेंडर लगाकर विकास कार्य शुरू करवाया जाएगा। बैठक में नगरपालिका सचिव प्रशांत पारासर, सफाई इंचार्ज उपप्रधान मंजू कौशिक, वार्ड पार्षद देवेंद्र सैनी, अशोक सैनी, राजेश सैनी, सुखबीर, सुरेंद्र फौजी, पार्षद प्रतिनिधि चेतन यादव, हरिराम खन्ना, यशपाल सिंह उपस्थित रहे।

[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: विकास कार्यों को लेकर नपा चेयरमैन व अधिकारियों ने किया विचार-विमर्श

NH44: करोड़ों से निर्मित हाईवे के संपर्क मार्ग टूटे, खुले नाले बने नासूर Latest Haryana News

Jind News: पीआर धान की सुचारु खरीद न होने पर मार्केट कमेटी कार्यालय पहुंचे किसान haryanacircle.com