in

Mahendragarh-Narnaul News: वार्ड 3 के नागरिक मूलभूत सुविधाओं व बंदरों के आतंक से हैं परेशान haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: वार्ड 3 के नागरिक मूलभूत सुविधाओं व बंदरों के आतंक से हैं परेशान  haryanacircle.com

[ad_1]


फोटो नंबर- 14अटेली के वार्ड नंबर 3 में फैली गंदगी। संवाद

मंडी अटेली। नगर पालिका के वार्ड नंबर 3 के मूलभूत सुविधाओं के लिए नागरिक तरस रहे हैं। वार्ड में सफाई व्यवस्था चरमराई है। यहां आवारा पशुओं का जमावड़ा व बंदरों के आतंक से आम नागरिक खौफ में हैं।

Trending Videos

कस्बे के पुराने बस स्टैंड से रेवाड़ी मार्ग से सटा यह वार्ड अंडर पास, धनोंदा मार्ग, कृष्णा कुंज काॅलोनी व एचडीएफसी बैंक तक यह वार्ड बसा हुआ है। जिसकी 1780 की आबादी है। जहां 593 मतदाता स्थायी रूप से रहते हैं। जिनमें 313 पुरुष व 280 महिला मतदाता शामिल हैं। वार्ड पार्षद पद के लिए बीसीबी कैटेगरी के लिए आरक्षित रखा गया है। विकास के मामले में यह वार्ड पिछड़ा हुआ है।

मुख्य गलियों में सफाई व्यवस्था पूर्ण रूप से चरमराई हुई है। साथ में गंदे पानी की निकासी भी समुचित व्यवस्था से नहीं है। आवारा पशुओं के कारण दुर्घटना का अंदेशा तो वहीं वार्डवासी बंदरों के आतंक से भयभीत हैं। वार्ड वासियों द्वारा पूजा अर्चना करने के लिए हनुमान, शिव व विश्वकर्मा मंदिर स्थापित है। सरकार व प्रशासन की ओर से पार्क, सार्वजनिक शौचालय व सरकारी पाठशाला की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

बच्चों के लिए एक निजी भवन में आंगनबाड़ी केंद्र स्थापित किया गया है। वार्ड के मतदाता राजनीति में सक्रिय होने के कारण चुनाव प्रक्रिया में बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं व मतदान तिथि को लेकर उत्साहित दिखाई दे रहे हैं। मुख्य गलियों में रात के समय अंधेरा ने हों इसके लिए स्ट्रीट लाइटें लगाई गई है, लेकिन अधिकांश लाइटें बंद दिखाई दे रही है।

बॉक्स:

नगर पालिका के चेयरमैन पद का चयन अबकी बार मतदाता द्वारा किया जा रहा है। इसलिए योग्य, ईमानदार और विकास कार्यों को अंजाम देने वाले प्रत्याशी के पक्ष में मतदान किया जाएगा।-डॉ. राजेन्द्र गौड़।

बॉक्स:

वार्ड में सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है। आवारा पशुओं व बंदरों का खौफ हर समय बना रहता है। स्ट्रीट लाइटों की भी हालत खस्ता है। साथ ही मार्गों की भी हालत दयनीय है। पानी निकासी की भी कोई खास व्यवस्था नहीं है।-अश्विनी कुमार।

बॉक्स:

नपा के चुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारे गर्म हैं। विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाने वाले व्यक्ति को चेयरमैन व पार्षद बनाने की चर्चा जोरों पर है। वार्ड का सही रूप से विकास कराने वाले प्रत्याशी पर नजर लगाई जा रही।- तनुज

बॉक्स:

वार्ड की समस्याओं को खत्म करना व भाईचारे को कायम रखना प्रतिनिधि का प्रथम प्रयास होना चाहिए। नपा के चेयरमैन व पार्षदों का चयन इस बार सभी पहलुओं को देखते हुए किया जाएगा, ताकि विकास कार्य प्रगति की ओर चले।-विकास

[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: वार्ड 3 के नागरिक मूलभूत सुविधाओं व बंदरों के आतंक से हैं परेशान

Mahendragarh-Narnaul News: वाराणसी में आज होगा मोहित का अंतिम संस्कार  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: वाराणसी में आज होगा मोहित का अंतिम संस्कार haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: महाकुंभ से स्नान कर लौटे श्रद्धालु, हर हर गंगे से गूंजा शहर  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: महाकुंभ से स्नान कर लौटे श्रद्धालु, हर हर गंगे से गूंजा शहर haryanacircle.com