{“_id”:”67a9ec4b8e859fbbb30771dd”,”slug”:”case-filed-against-four-for-attacking-forest-department-team-narnol-news-c-203-1-sroh1010-115130-2025-02-10″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Mahendragarh-Narnaul News: वन विभाग की टीम पर हमले के आरोप में चार के खिलाफ मामला दर्ज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फोटो संख्या:68 गांव सोहला की पहाड़ियों का निरीक्षण के दौरान अधिकारियों से जानकारी लेते पुलिस
महेंद्रगढ़। रविवार को गांव सोहला की पहाड़ियों में अवैध रूप से हरे पेड़ों की कटाई की जांच करने पहुंची वन विभाग की टीम पर हमला करने के आरोप में पुलिस ने चार नामजदों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की पहचान सोहली निवासी सुरेंद्र, संदीप, पवन और संजय के रूप में की गई है।
Trending Videos
वहीं सोमवार को पुलिस, खनन विभाग, वन विभाग व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की संयुक्त टीम ने गांव सोहला व डिगरोता में मौका मुआयना कर घटना व अवैध खनन की जानकारी जुटाई। पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी का आदेश दिया है।
सोमवार को पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ट, खनन अधिकारी राजेश, जिला वन अधिकारी विजेंद्र, वन मंडल अधिकारी चंद्रगुप्त, प्रदूषण नियंत्रण उपमंडल अधिकारी अनुज, माधोगढ़ चौकी प्रभारी तपेंद्र की संयुक्त टीम ने गांव सोहला व डिगरोता में मौके पर पहुंचकर घटना व अवैध खनन की जानकारी जुटाई।
वन मंडल अधिकारी चंद्रगुप्त ने बताया कि पहाड़ी क्षेत्र में हरे पेड़ों की अवैध रूप से कटाई की रिपोर्ट जल्द ही तैयार कर ली जाएगी। रविवार को जब टीम गांव सोहला की पहाड़ियों पर पहुंची तो वहां पर अवैध खनन के लिए खड़े बुलडोजर व कुछ ट्रैक्टर-ट्राॅलियों से टीम पर हमला किया गया था। आरोपियों ने सरकारी गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था। माधोगढ़ चौकी प्रभारी उप निरीक्षक तपेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: वन विभाग की टीम पर हमले के आरोप में चार के खिलाफ मामला दर्ज