{“_id”:”67bb5c49d556f38970086bce”,”slug”:”shopkeeper-hurt-by-peoples-threats-attempts-to-hang-himself-narnol-news-c-196-1-nnl1004-121682-2025-02-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Mahendragarh-Narnaul News: लोगों की धमकी से दुकानदार आहत, फंदा लगाने का प्रयास”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
फोटो नंबर-04दुकानदार द्वारा लिखा गया सुसाइड नोट। – फोटो : संवाद
नारनौल। शहर में शनिवार देर शाम एक दुकानदार ने फंदा लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। गनीमत यह रही कि युवक को फंदा लगाते हुए कुछ लोगों ने देख लिया। तत्काल लोगों ने उसे पेड़ से उतारा और तत्काल पुलिस को सूचित किया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस की सहायता से उसे नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां युवक का उपचार जारी है।
Trending Videos
वहीं, आत्महत्या का प्रयास करने वाले युवक के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। जिसमें उसने चार से पांच लोगों पर आरोप लगाया है। इनमें एक नगर परिषद कर्मी, दूसरा वकील व एक महिला भी शामिल है, जो पूर्व पार्षद की पत्नी है। फंदा लगाने की सूचना मिलने के बाद नगर परिषद चेयरपर्सन कमलेश सैनी भी मौके पर पहुंची और युवक के परिजनों से बातचीत करते हुए युवक का हाल चाल जाना।
पेड़ पर लगाया फंदा :
#
मोहल्ला पुरानी सराय के धर्मेंद्र सैनी की बाजार में कोमल कलेक्शन के नाम से एक दुकान है। धर्मेंद्र ने शनिवार देर शाम को काली पहाड़ी वाले शनि मंदिर के पास एक पेड़ पर फांसी का फंदा लगा उस पर झूल गया। इस दौरान यहां से गुजरने वाले लोगों ने उसको फंदे पर लटकते देख लिया। इसके बाद भाग कर लोगों ने उसको फौरन पेड़ से उतारा व पुलिस को इस संबंध में सूचना दी और युवक को अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सक के अनुसार रात के समय युवक की हालत गंभीर बनी हुई थी व उसके मुंह से झाग भी निकल रहे थे। फिलहाल युवक की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
सुसाइड नोट में इन लोगों का जिक्र
सुसाइड नोट में लिखा है कि दुकान का पड़ोसी एक वकील हरीश उसको तंग करता है व बार-बार धमकी देता है। नगर परिषद में लगा हुआ एक कर्मचारी रवि भी उसको जान से मारने की धमकी देता है। साथ ही बार-बार उसकी दुकान पर चार-पांच अन्य कर्मचारी आकर परेशान करते हैं। वहीं एक पूर्व पार्षद की पत्नी भी उसको बार-बार परेशान करती है।
अस्पताल पहुंची चेयरपर्सन
युवक के फंदा लगाने की सूचना मिलने के बाद उसका हाल चाल जानने के लिए मौके पर नगर परिषद की चेयरपर्सन कमलेश सैनी भी पहुंची और उन्होंने युवक के परिजनों से मामले की पूरी जानकारी भी ली। हालांकि इस मामले में अभी पुलिस कुछ नहीं कह रही है और पीड़ित की भाभी मोनिका ने पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: लोगों की धमकी से दुकानदार आहत, फंदा लगाने का प्रयास