नारनौल। राजकीय महाविद्यालय के प्रांगण में वीरवार को अमर उजाला की ओर से आयोजित मतदाता जागरूकता अभियान का एसडीएम डाॅ. जितेंद्र कुमार, नायब तहसीलदार कर्ण कुमार व बीडीपीओ रेणु लता ने शुभारंभ किया।
अतिथियों का अमर उजाला टीम व महाविद्यालय की प्रवक्ता डाॅ. पूनम यादव ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। सभी अतिथियों ने अमर उजाला द्वारा चलाए गए मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान के तहत हस्ताक्षर किए। इसके बाद एसडीएम डॉ. जितेंद्र कुमार ने महाविद्यालय के छात्रों व अन्य लोगों को मतदान का लोकतंत्र को मजबूत बनाने की शपथ दिलाई। हस्ताक्षर अभियान में युवाओं, कर्मचारियों व अन्य गणमान्य लोगों सहित करीब एक हजार ने हस्ताक्षर कर कार्यक्रम को सफल बनाया।
इस मौके पर एसडीएम डाॅ. जितेंद्र कुमार ने कहा कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अमर उजाला द्वारा की पहल बहुत ही सराहनीय है। नायब तहसीलदार कर्ण कुमार ने कहा कि लोकतंत्र के इस पर्व को हमें पूरे उत्साह के साथ मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम सबको यह प्रण लेना चाहिए कि हम मतदान करके अन्य लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे।
बीडीपीओ रेणु लता ने कहा कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए युवा अपनी अहम भूमिका निभाए और सभी लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक करें। महाविद्यालय की प्रवक्ता डाॅ. पूनम राव ने भी सभी युवाओं को मतदान के लिए जागरूक किया। सुबह दस बजे शुरू हुए मतदाता जागरूकता अभियान का समापन दोपहर दो बजे हुआ। जिसमें बतौर अतिथि महाविद्यालय के नोडल अधिकारी डाॅ. चंद्रमोहन व कुलसचिव डाॅ. सतपाल सुलोदिया मौजूद रहे। अतिथियों ने एनसीसी छात्राओं के साथ हस्ताक्षर कर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रैली भी निकाली। कालेज के छात्र-छात्राओं ने सेल्फी पॉइंट पर अपनी फोटो भी ली। महाविद्यालय के अधिकारी डाॅ. चंद्रमोहन व सतपाल सुलोदिया ने कहा कि अमर उजाला समाचार पत्र ने यह एक बहुत ही अच्छी मुहिम चलाई है।
Mahendragarh-Narnaul News: लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान का लिया संकल्प