“_id”:”66dde918ec068da91a0830f1″,”slug”:”mid-day-meal-employees-held-a-meeting-regarding-pending-demands-narnol-news-c-196-1-nnl1005-115927-2024-09-08″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Mahendragarh-Narnaul News: लंबित मांगों को लेकर मिड डे मील कर्मचारियों ने की बैठक”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
संवाद न्यूज एजेंसी, महेंद्रगढ़/नारनौल
Updated Sun, 08 Sep 2024 11:42 PM IST
Trending Videos
नारनौल। हरियाणा मिड डे मील कर्मचारी यूनियन जिला कमेटी की बैठक रविवार को यादव धर्मशाला में हुई।
Trending Videos
बैठक की अध्यक्षता जिला सचिव संतोष यादव ने की व बैठक का संचालन मास्टर सूबे सिंह ने किया। बैठक के दौरान मिड डे मील कर्मचारियो की विभिन्न मांगों पर विचार किया गया। मीटिंग को संबोधित करते हुए एआईयूटीयूसी के राज्य प्रधान कामरेड राजेंद्र सिंह एडवोकेट ने कहा कि सरकार मिड-डे-मील कर्मचारियों को नियमित कर्मचारी का दर्जा दे , न्यूनतम वेतन 28000 रुपया मासिक लागू किया जाए, छुट्टियों का पैसा काटना बंद किया जाए। सेवानिवृति पर एकमुश्त राशि कम से कम 5 लाख रुपये दिए जाए और 5000 रुपये मासिक पेंशन लागू की जाए। उन्होंने कहा कि लंबित मांगों को लेकर एआईयूटीयूसी का अखिल भारतीय सम्मेलन 15 दिसम्बर से भुवनेश्वर में होने जा रहा है इससे देश के विभिन्न हिस्सों से मिड डे मील यूनियन के कर्मचारी शामिल होंगे।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: लंबित मांगों को लेकर मिड डे मील कर्मचारियों ने की बैठक