[ad_1]
फोटो नंबर-14सिलाई सेंटर पर बहनों से राखी बंधवाते रोटरी क्लब के सदस्य। स्त्रोत-संस्था
नारनौल। रक्षाबंधन पर्व की पूर्व संध्या पर साध्वी बहन मिश्री देवी आश्रम में रोटरी क्लब द्वारा संचालित रोटरी सिलाई सेंटर पर रक्षाबंधन पर्व का आयोजन किया गया।
रोटरी क्लब नारनौल सिटी व रोटरी बेलाज क्लब के सदस्यों ने सिलाई सेंटर की शिक्षिका व सिलाई सीखने वाली बहनों से रक्षासूत्र बंधवा कर त्योहार मनाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि साध्वी बहन मिश्री देवी आश्रम के प्रधान अजीत जैन व प्रायोजक रोटेरियन पवन यादव और मुकेश यादव रहे।
प्रधान विनोद चौधरी ने कहा कि क्लब द्वारा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए पिछले करीब 3 वर्षों से इस सिलाई सेंटर का संचालन किया जा रहा है। इस अवसर पर विनोद चौधरी, राजकुमार चौधरी, एडवोकेट राजकुमार यादव, हितेंद्र शर्मा, विजय जिंदल, नरेश गोगिया, सीए विकास अग्रवाल, पवन यादव, दिनेश भार्गव, पवन गुप्ता, संदीप नूनीवाला, पूनम चौधरी, मुकेश कुमारी, बबीता गुप्ता मौजूद रहीं।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: रोटरी क्लब सदस्यों ने मनाया रक्षाबंधन पर्व