[ad_1]
नारनौल। नारनौल विधानसभा से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी रविंद्र सिंह मटरू ने बुधवार को नामांकन किया है। उद्योग पति रविंद्र सिंह मटरू को आम आदमी पार्टी ने नारनौल विधानसभा से अपना प्रत्याशी बनाया है।
रविंद्र सिंह मटरू ने वर्ष 2022 में आम आदमी पार्टी ज्वॉइन की थी। नामांकन में दिए हलफनामे में बताया कि उसकी कुल चल-अचल संपत्ति 21,36,51,266 रुपये है। इसमें उनके पास 2,90,387 रुपये नकद और 27,82,275.38 रुपये बैंक खातो में जमा है। हलफनामे के अनुसार उनके पास थार और इनोवा सहित सात गाड़ी और एक बाइक है, जिसकी कुल कीमत 37,15,000 रुपये है। आप प्रत्याशी के पास 300 ग्राम सोना और 3 किलो चांदी है, जिसकी मार्केट वेल्यू 22,64,000 रुपये है। हलफनामे के अनुसार उनकी पत्नी दीपशिखा की कुल चल-अचल संपत्ति 3,82,40,751 रुपये है। इसमें उनके पास 2,98,635 रुपये नकद और 1,31,69,108 रुपये बैंक खातो में जमा हैं। वहीं दीपशिखा के पास 1,02,92,000 रुपये मार्केट वेल्यू की ज्वैलरी है, जिसमें 1 किलो 530 ग्राम और 500 ग्राम चांदी शामिल है। रविंद्र मटरू व उनकी पत्नी की कुल चल व अचल संपत्ति 251892017 रुपये दर्शाई गई है।
आप प्रत्याशी रविंद्र सिंह मटरू के पास नारनौल और आस-पास जमीन और मकान के अलावा जयपुर में भी कई प्लॉट और मकान है। वहीं उनकी पत्नी के नाम भी जयपुर और नारनौल में कई प्लॉट है। रविंद्र सिंह मटरू के पास 40 हजार रुपये की कीमत की एक रिवाल्वर और 25 हजार रुपये कीमत की एक राइफल भी है। आप प्रत्याशी ने 4488476 रुपए विभिन्न शेयर, म्यूचुअल फंड और पॉलिसी में निवेश किए हुए हैं। उन पर करीब 4 करोड़ 88 लाख रुपये का कर्ज भी है। रविंद्र सिंह मटरू ने वर्ष 1998 में लखनऊ से एलएलबी की डिग्री प्राप्त की थी।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: रिवाॅल्वर व राइफल रखने के शौकीन हैं रविंद्र मटरू


