in

Mahendragarh-Narnaul News: राहत की फुहार…मौसम हुआ सुहाना, किसानों के चेहरे खिले haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: राहत की फुहार…मौसम हुआ सुहाना, किसानों के चेहरे खिले  haryanacircle.com

[ad_1]

नारनौल। क्षेत्र में लगातार बारिश होने से मौसम सुहावना बना हुआ है। शनिवार को भी कई स्थानों पर बारिश के रूप में राहत की फुहार बरसी। बारिश से लोगों को गर्मी और उमस राहत मिली। फसलों को फायदा हाेने से किसानों के चेहरे भी खिले नजर आए।

Trending Videos

शनिवार को जिले में दोपहर से ही मौसम में बदलाव देखने को मिला। महेंद्रगढ़ में 11, नारनौल में 7, अटेली में 8, नांगल चौधरी 6.5, और सतनाली में 12 एमएम बारिश दर्ज की गई। बारिश होने से तापमान में भी गिरावट देखने को मिल रही है। शनिवार को नारनौल में न्यूनतम 24.5 और 29.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। अब मौसम विभाग 12 सितंबर से संपूर्ण हरियाणा एनसीआर दिल्ली में मौसम में बदलाव होने की संभावना जता रहा है। इस दौरान क्षेत्र में तेज बारिश होगी।

मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्र मोहन ने बताया कि तीन मौसमी प्रणालियों के असर से हरियाणा एनसीआर दिल्ली में लगातार मानसून गतिविधियां देखने को मिल रही है। उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से राजस्थान के मध्य हिस्सों और हरियाणा एनसीआर दिल्ली के दक्षिणी हिस्सों पर एक चक्रवातीय सर्कुलेशन साथ ही उत्तर-पश्चिम और सटे मध्य बंगाल की खाड़ी में एक अच्छी तरह से चिह्नित निम्न दबाव क्षेत्र बना हुआ है। वहीं मानसून टर्फ रेखा अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण में राजस्थान के मध्य पर बनी हुई हैं, जिसकी वजह से संपूर्ण इलाके पर लगातार मानसून हरियाणा एनसीआर दिल्ली पर सक्रिय बना हुआ है। उन्होंने बताया कि इस मौसम प्रणाली का असर अगले एक दो दिनों तक हरियाणा एनसीआर दिल्ली पर रहेगा।

[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: राहत की फुहार…मौसम हुआ सुहाना, किसानों के चेहरे खिले

Ambala News: पेयजल के लिए परेशान शिवपुरी के लोग Latest Haryana News

Ambala News: पेयजल के लिए परेशान शिवपुरी के लोग Latest Haryana News

Mahendragarh-Narnaul News: नरेंद्र डालवास व रमेश बाघोत के बीच बराबरी पर छूटा दंगल  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: नरेंद्र डालवास व रमेश बाघोत के बीच बराबरी पर छूटा दंगल haryanacircle.com