[ad_1]
नारनौल। जिले की अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की बैठक अग्रवाल सभा प्रधान प्रेमचंद गुप्ता की अध्यक्षता में अग्रवाल भवन में हुई।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन और अखिल भारतीय उद्योग व्यापार सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग ने बताया कि इस वर्ष अग्रोहा शक्तिपीठ में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के स्वर्ण जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय स्तर पर 20 से 22 सितंबर को महाराजा अग्रसेन जयंती मनाई जाएगी।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए सुरेंद्र चौधरी पूर्व प्रबंधक हैफेड को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार सुरक्षा मंच का प्रदेश महामंत्री नियुक्त किया। वहीं प्रसिद्ध समाजसेविका रानी संघी को अखिल भारतीय अग्रवाल महिला सम्मेलन का प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया।
जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष बद्री प्रसाद गर्ग ने कहा कि रानी संघी के महिला उपाध्यक्ष बनने से सम्मेलन को और अधिक मजबूती मिलेगी। प्रेमचंद गुप्ता एडवोकेट एवं जिला अध्यक्ष सीए प्रवीण बंसल ने विश्वास दिलाया कि नारनौल से भी सैकड़ों की संख्या में अग्रवाल बंधु स्वर्ण जयंती के अवसर पर अग्रोहा शक्तिपीठ पहुंचेंगे। इस मौके पर संरक्षक सत्यनारायण गुप्ता, प्रदेश मंत्री बजरंग लाल अग्रवाल, विनय कुमार गोयल एडवोकेट, ओमप्रकाश गुप्ता, शंकर लाल गोयल, बद्री प्रसाद गर्ग, महिला जिला अध्यक्ष सावित्री संघी, शहरी अध्यक्ष सुशील गोयल, प्रदेश उपाध्यक्ष रानी संघी, समाज सेविका गीतांजलि आदि उपस्थित थे।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: राष्ट्रीय स्तर पर 20 से महाराजा अग्रसेन की मनाई जाएगी जयंती


