Mahendragarh-Narnaul News: राष्ट्रीय स्तरीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ


महेंद्रगढ़। श्रीकृष्णा स्कूल महेंद्रगढ़ में 69वीं सीनियर महिला कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। एम्योचर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा 69वीं सीनियर राष्ट्रीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता की मेजबानी इस बार महेंद्रगढ़ को सौंपी है। शुभारंभ अवसर पर स्व. जनार्दन सिंह की प्रतिमा पर माला अर्पण कर अखंड ज्योत प्रज्ज्वलित की गई। उनकी यादगार में 69वीं सीनियर राष्ट्रीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ।

श्रीकृष्णा स्कूल के विद्यार्थियों के सांस्कृति कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। इस दौरान कबड्डी एसोसिएशन के महासचिव कुलदीप दलाल भी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता का शुभारंभ शाम छह बजे मेजबान टीम हरियाणा व उड़ीसा के बीच टॉस से किया गया। आयोजन में श्रीकृष्णा स्कूल प्रबंधन के अलावा एसोसिएशन व जिला प्रशासन भी सहयोग रहा। मुख्य अतिथियों के आगमन पर फूलामाओं, स्मृति चिह्न एवं ढोल नगाड़ों से भव्य एवं जोरदार स्वागत किया गया।

एक टीम रेलवे की भी शामिल

राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में देश के प्रत्येक राज्य से 1-1 टीमें यानी 28 टीमें इस प्रतियोगिता में शामिल हुई है। इसके अलावा एक टीम रेलवे की भी शामिल होगी। कुल मिलाकर प्रतियोगिता में 29 टीमें शामिल हुई है जिसमें लगभग 350 महिला खिलाड़ी शामिल हुए है। प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर सभी टीमों द्वारा मार्च पास्ट किया गया।

शहर के तमाम होटल व धर्मशालाएं बुक

राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता के लिए कबड्डी एसोसिएशन व विद्यालय प्रबंधन की ओर से खिलाड़ियों के रहने व खाने की उत्तम व्यवस्था की गई है। अधिकारियों के लिए क्षेत्र के विभिन्न होटलों को बुक किया गया है वहीं महिला खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था महेंद्रगढ़ की यादव धर्मशाला व उसके साथ लगते माधव हॉस्टल में की गई है। खिलाड़ियों को प्रतियोगिता स्थल पर लाने ले जाने के लिए बसों की भी उचित व्यवस्था कर दी गई है।

चिकित्सक एवं एंबुलेंस की टीम भी रही तैनात

राष्ट्रीय स्तर की महिला प्रतियोगिता के लिए नागरिक अस्पताल महेंद्रगढ़ द्वारा एम्बुलेंस सेवा भी उपलब्ध करवाई गई। डॉ. वी. के पूनिया ने बताया कि एम्बुलेंस वाहन बीमार एवं घायल लोगों को आपातकालीन देखभाल प्रदान करने और उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए लगाई है। उन्होंने कहा कि खेलों में चोट स्वाभाविक है जिसके चलते एंबुलेंस सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। डॉ. वीके के साथ वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी अजय कक्कड, संदीप ईएमटी व राजकुमार एंबुलेंस चालक भी साथ रहे।

महिला खेलों के लिए 150 से अधिक पुलिस कर्मी रहे तैनात

एम्योचर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा 69वीं सीनियर राष्ट्रीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता के लिए लगभग 100 पुलिसकर्मी तैनात रहे है। खिलाड़ियों की सुरक्षा एवं भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस सुरक्षा तैनात की गई है। स्कूल के सीईओ कर्मवीर राव ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर के इस आयोजन को सफलता के साथ संपन्न करवाने के स्कूल की ओर से सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंध की गई हैं।

आज बेटियां भी किसी भी क्षेत्र में कम नहीं

राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार ने कहा कबड्डी खेल का समय के साथ-साथ बहुत विकास हुआ है। आज यह खेल जिला, राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेला जा रहा है। श्रीकृष्णा ग्रुप के चैयरमेन डॉ. बीरसिंह यादव ने कहा कि आज बेटियां भी किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है। उन्होंने कहा कि श्रीकृष्णा स्कूल शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी अव्वल है। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता को सफल बनाएगें। कबड्डी एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष संजीव तंवर ने बताया कि महेंद्रगढ़ क्षेत्र में भी कबड्डी के बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं। एम्योचर कबड्डी एसोसिएशन के महासचिव कुलदीप दलाल ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता को महेंद्रगढ़ में करवाने और उन्हें भी गर्व महसूस हो रहा है।

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद एवं अध्यक्ष एम्योचर कबड्डी एसोसिएशन हरियाणा कृष्ण लाल पंवार, निदेशक इंटरनेशनल कबड्डी फेडरेशन एवं अध्यक्ष राजस्थान कबड्डी संघ तेजस्वी गहलोत, अभय सिंह यादव विधायक नांगल चौधरी, धर्मवीर सिंह मलिक उपाध्यक्ष एम्योचर कबड्डी एसोसिएशन हरियाणा, डीसी डॉ. जयकृष्ण आभीर, एसपी विक्रांत भूषण, एसडीएम हर्षित कुमार आईएएस, एएसपी सिद्धार्थ जैन, प्रवीना एएसपी, बलबीर सिंह पहल कोषाध्यक्ष एम्योचर कबड्डी एसोसिएशन, आशीष चहल, संजीव तंवर अध्यक्ष जिला कबड्डी संघ महेंद्रगढ़ आदि उपस्थित रहे।

.


What do you think?

Yamuna Nagar News: ऑनलाइन लोन स्वीकृत करने के नाम पर ट्रांसपोर्टर से 70 हजार रुपये हड़पे

Success Story: पिता कारपेंटर, 6 नौकरियां छोड़कर IPS बनीं, मंत्री से भिड़ीं और सजा भी झेलीं; जानिए कौन हैं यह