in

Mahendragarh-Narnaul News: रावमावि ढाढोत में कराई युवा संसद प्रतियोगिता haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: रावमावि ढाढोत में कराई युवा संसद प्रतियोगिता  haryanacircle.com

[ad_1]


फोटो संख्या:72- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ढाढोत में युवा संसद प्रतियोगिता में हिस्सा लेते

महेंद्रगढ़। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ढाढोत में युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रबंधक राजेश शर्मा झाड़ली, प्रवक्ता सतन सिंह, प्रवक्ता धूप सिंह ने बताया कि राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद गुरुग्रा द्वारा संचालित युवा संसद खंडस्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

Trending Videos

कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य अजीत यादव द्वारा की गई। डाइट द्वारा निर्णायक के रूप में डॉ. सुरेंद्र सिंह, डॉ. तुषमा सिंह और प्रवक्ता धर्मेंद्र सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे। स्कूल विद्यार्थियों ने युवा संसद द्वारा विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला गया। आज के युग में पक्ष और विपक्ष पर जमकर संवाद विद्यार्थियाें ने किया। युवा संसद अध्यक्ष की भूमिका कुमारी अंजू, प्रधानमंत्री भूमिका में करिश्मा गृहमंत्री जितेंद्र कुमार, रेल मंत्री स्नेहा की भूमिका निभाई। विपक्ष नेता की भूमिका में कुमारी अंतिम ने विशेष रूप से तर्क वितर्क किया। उन्होंने आम लोगों की समस्या के बारे में अवगत कराया। इस युवा संसद से बच्चों ने सभी का मन मोह लिया और सरकार किस प्रकार के कार्यक्रम कर रही है जनकल्याणकारी कार्य कर रही है या नहीं विपक्ष भूमिका होना बहुत जरूरी है।

इस अवसर पर प्रवक्ता आशा यादव, शालू शर्मा, सुषमा, निर्मला, कविता, सुरेश कुमार, सुनील कुमार लांबा, विजेंद्र प्रधान, सत्यनाराण शर्मा, देवेंद्र प्रसाद, ज्योति यादव, कर्मवीर पीटीआई मौेजूद रहे।

[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: रावमावि ढाढोत में कराई युवा संसद प्रतियोगिता

Mahendragarh-Narnaul News: 20.67 लाख रुपये से होगी शहर में स्ट्रीट लाइट की मरम्मत  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: 20.67 लाख रुपये से होगी शहर में स्ट्रीट लाइट की मरम्मत haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: गणतंत्र दिवस परेड के लिए हुआ हकेंवि के प्रियांशु का चयन  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: गणतंत्र दिवस परेड के लिए हुआ हकेंवि के प्रियांशु का चयन haryanacircle.com