[ad_1]
फोटो संख्या:52- श्री आदर्श रामलीला कमेटी के रंगमंच पर बैठक करते कमेटी के सदस्य–स्रोत- स्वयं
महेंद्रगढ़। शहर की दो जगह प्रसिद्ध रामलीला में मंचन की तैयारी शुरू कर दी गई हैं। सबसे प्राचीन श्रीरामलीला परिषद में रविवार देर रात विधिविधान से गणेश पूजन के साथ रिहर्सल शुरू की गई। साथ ही श्री आदर्श रामलीला की ओर से कलाकार कार्यकारिणी का गठन कर जिम्मेदारी सौंपी गई है। श्रीरामलीला परिषद में 29 सितंबर को नाटक व 30 को रामलीला मंचन का शुभारंभ किया जाएगा।
श्रीरामलीला परिषद में पंडित राहुल भारद्वाज ने गणेश पूजन करवाया। रामलीला परिषद के निर्देशक प्रमोद तिवारी को विधिपूर्वक रामलीला मंचन करवाने की जिम्मेदारी सौंपी गई। प्रतिदिन रात्रि 8 से 11 बजे तक रामलीला के मंचन के लिए सभी कलाकार अभ्यास करेंगे। संस्था के वरिष्ठ संरक्षक व हरियाणा कला परिषद के पूर्व निदेशक अनिल कौशिक ने बताया कि इस बार रामलीला मंचन पर नए कलाकारों को भी अपना अभिनय दिखाने का अवसर प्रदान किया जाएगा। संस्था के प्रधान दिनकर बोहरा ने बताया कि इस बार मंचन में आधुनिक तकनीक का भी सहारा लिया जाएगा। सुंदर-सुंदर दृश्यों के मंचन के लिए विशेष प्रयास किए गए हैं।

इस अवसर पर संस्था संरक्षक चेतन प्रकाश गौड़, घीसाराम सैनी, महानिदेशक गिरीश कानौड़िया, निदेशक प्रमोद तिवारी, उप प्रधान रामचंद्र जांगडा, उप प्रधान सुनील यादव, प्रबंधक सोहनलाल, कलाकार प्रधान विकास तिवारी, कोषाध्यक्ष अनिल सेठ, सचिव सुभाष तिवारी, शरद कानौड़िया, हरिश कुमार मौजूद रहे।
कार्यकारिणी का गठन कर सौंपी जिम्मेदारी
शहर की सब्जी मंडी के नजदीक स्थित श्री आदर्श रामलीला कमेटी के प्रांगण में कमेटी सदस्यों की बैठक कर कार्यकारिणी का गठन कर जिम्मेदारी सौंपी गई है। अध्यक्षता कर रहे कमेटी के प्रधान एडवोकेट सुरेंद्र बंटी ने बताया कि बैठक में वर्ष 2024 की रामलीला खेलने के बारे में विचार विमर्श किया गया। बैठक के दौरान वर्ष 2024 की रामलीला खेलने के बारे में प्रधान ने रामलीला के सदस्यों व कलाकारों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। सर्व सम्मति से सलाहकार लक्ष्मी नारायण सैनी, निर्देशक सुरेश गोस्वामी, उप निदेशक भगवानदास सैनी, संगीत निदेशक हरिशंकर कौशिक, उप संगीत निदेशक पवन चौहान, कलाकार प्रधान कमल सैनी, उप कलाकार प्रधान राहुल यादव को नियुक्त किया गया। साथ ही कमेटी सदस्यों ने चंदा बुक छपवाने, रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले बनवाने व डांसर बुक करने के लिए मंथन किया।
इस दौरान पूर्व प्रधान हरि सिंह यादव, लक्ष्मीनारायण सैनी, मनोहर लाल यादव, महासचिव जोगेंद्र सेठ, मंगल सिंह यादव, नाथूराम शर्मा, गोविंद राम सैनी, प्रकाश सैनी, सुरेश गोस्वामी, कुलदीप शर्मा, मोई गुर्जर, कर्म खन्ना आदि मौजूद रहे।
फोटो संख्या:52- श्री आदर्श रामलीला कमेटी के रंगमंच पर बैठक करते कमेटी के सदस्य–स्रोत- स्वयं
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: रामलीला मंचन की तैयारी शुरू, इस बार आधुनिकता की दिखेगी झलक