{“_id”:”696d2f203c72ef110f0aa08a”,”slug”:”the-citys-atmosphere-became-filled-with-devotion-thanks-to-the-morning-procession-chanting-the-name-of-radha-narnol-news-c-196-1-nnl1003-135025-2026-01-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Mahendragarh-Narnaul News: राधा नाम प्रभात फेरी से भक्तिमय हुआ शहर का माहौल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फोटो नंबर-04प्रभात फेरी के दौरान भजनों पर झूमती महिलाएं। स्रोत-संस्था – फोटो : महसी के बसौनामाफी में वन विभाग द्वारा पकड़ा गया बाघ।
नारनौल। नगर की धार्मिक संस्था श्री राधा कृष्ण प्रभात फेरी संगठन की ओर से रविवार सुबह मोहल्ला बावड़ीपुर से फेरी का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम यजमान हरिप्रसाद मिस्त्री ने परिवार सहित ठाकुर जी का पूजन कर श्रद्धालुओं का चंदन तिलक लगाकर स्वागत किया। मौनी अमावस्या के अवसर पर प्रात 7 बजे शुरू हुई प्रभात फेरी में सभी भक्तों ने सामूहिक रूप से राधा नाम का जाप किया। ढोल-नगाड़ों और झांझ की मधुर ध्वनि पर बच्चे, युवा और बुजुर्ग भक्ति में झूमते नजर आए। राधा नाम संकीर्तन रथ के साथ चलते बच्चों की टोली ने शहरवासियों के सुख-समृद्धि और स्वास्थ्य की कामना की। संवाद
Trending Videos
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: राधा नाम प्रभात फेरी से भक्तिमय हुआ शहर का माहौल