[ad_1]
नारनौल। राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में 69 पुरुष व 59 महिला सहित जिलेभर से कुल 128 खिलाड़ी भाग लेंगे। जानकारी के अनुसार एथलेटिक्स में 58, बैडमिंटन में 6, हैंडबॉल में 32, स्विमिंग में 8 और वॉलीबॉल में 24 खिलाड़ी जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।
प्रतियोगिता का आयोजन अंबाला व पंचकूला में 11 से 13 नवंबर तक किया जाएगा। पंचकूला में एथलेटिक्स व बास्केटबॉल और अंबाला में वॉलीबॉल, बैडमिंटन, स्विमिंग और हैंडबॉल के मुकाबलों का आयोजन किया जाएगा।
प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का दल नारनौल बस स्टैंड से 11 नवंबर को सुबह 4:30 बजे रवाना होगा। खिलाड़ियों में प्रतियोगिता को लेकर जबरदस्त उत्साह बना हुआ है।
इंचार्ज किए गए नियुक्त
एथलेटिक्स खिलाड़ियों के दल के लिए जयवीर, अनिल कुमार, श्याम, नीलम व मोनिका को इंचार्ज नियुक्त किया गया है। स्विमिंग के लिए रविंद्र व संदीप को और हैंडबॉल, वॉलीबॉल व बैडमिंटन के लिए विवेक, अंकुश, रविंद्र और शुभलता को इंचार्ज बनाया गया है।
प्रतियोगिता को लेकर उत्साहित हूं, बेहतर प्रदर्शन के लिए नियमित रूप से खेल नर्सरी में अभ्यास कर रहा था। प्रतियोगिता में पदक जीतना मेरा लक्ष्य है। -हितेश, तैराकी खिलाड़ी
मेरा प्रयास रहेगा कि बेहतर प्रदर्शन कर टीम की जीत में योगदान देना है। पिछली प्रतियोगिताओं में भी मेरा प्रदर्शन बेहतर रहा था। राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश व राज्य का प्रतिनिधित्व करना मेरा लक्ष्य है। -कर्ण सिंह, वॉलीबॉल खिलाड़ी
वर्जन :
प्रतियोगिता में जिले 128 खिलाड़ी भाग लेंगे, खिलाड़ियों का चयन 4 नवंबर को जिलास्तरीय ट्रायल के तहत किया गया था। गत प्रतियोगिताओं में जिले के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया गया। उम्मीद है प्रतियोगिता में भी खिलाड़ी जिले के लिए कई पदक जीतेंगे। -नरेंद्र कुंडू, जिला खेल अधिकारी, नारनौल।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में जिले के 128 खिलाड़ी आज दिखाएंगे दम


