Mahendragarh-Narnaul News: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू


Online application process started in Government Industrial Training Institutes

फोटो संख्या:65- राजकीय महिला औद्योगिक प्र​शिक्षण संस्थान में आवेदन जमा करवाती छात्राएं—संवाद

संवाद न्यूज एजेंसी

नारनौल/महेंद्रगढ़। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में दाखिले की दौड़ शुरू हो गई है। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में वीरवार से ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है। विद्यार्थी 21 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। संस्थान में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों को एडमिशन्स डॉट आईटीआई हरियाणा डॉट जीओवी डॉट इन पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

वहीं दाखिले संबंधित सभी प्रकार की जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध करवाई गई। आवेदनकर्ताओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो और उन्हें किसी भी जानकारी के लिए संस्थानों के चक्कर न लगाने पड़े। इस संबंध में कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग की तरफ से सभी संस्थानों को पत्र भेज कर निर्देश जारी किए हैं। जिले में 11 राजकीय व 15 निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान है। इनमें नारनौल व महेंद्रगढ़ में दो राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण भी शामिल हैं। दाखिले के लिए विद्यार्थियों के लिए आधार कार्ड, फैमिली आईडी व बैंक खाता संख्या सहित अन्य दस्तावेज अनिवार्य किए गए है।

इन संस्थानों की इतनी सीटों पर होंगे दाखिले

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नारनौल में 852, आईटीआई भोजवास में 248, दौंगड़ा अहीर आईटीआई में 108, महेंद्रगढ़ आईटीआई में 644, सेहलंग आईटीआई में 84, सतनाली आईटीआई में 128, महिला आईटीआई महेंद्रगढ़ में 205, मालड़ा बास आईटीआई में 128, डेरोली अहीर आईटीआई में 108 सीटों पर दाखिले होंगे।

10वीं पास विद्यार्थी कला एवं गणित विषय से कर सकेंगे 12वीं कक्षा उत्तीर्ण

10वीं पास करने वाले विद्यार्थी 12वीं कक्षा आर्ट या मैथ से करना चाहते हैं, वे विद्यार्थी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में दाखिला ले सकते हैं। विद्यार्थी को आईटीआई करने के बाद हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में केवल एक पेपर हिंदी या अंग्रेजी का देना होगा। इसके बाद विद्यार्थी को 12वीं का प्रमाण पत्र मिल सकेगा, जाेकि बीए में दाखिला या नौकरी दोनों के लिए मान्य होगा।

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण में प्रैक्टिकल विषयों के कारण सभी के नंबर 90 प्रतिशत आते हैं। इस प्रकार आईटीआई में दाखिला विद्यार्थियों के लिए फायदे से कम नहीं है। अग्निपथ योजना के तहत युवाओं को एक वर्ष के आईटीआई डिप्लोमा के लिए 30 अंक मिलेंगे। दो वर्ष के डिप्लोमा के लिए 40 तथा तीन वर्ष के लिए 50 अंक मिलेंगे।

महेंद्रगढ़ आईटीआई में हिंदी स्टेनोग्राफर की नई ट्रेड हुई शुरू

महेंद्रगढ़ राजकीय महिला आईटीआई में 205 सीटों पर दाखिले होने हैं। इस बार हिंदी स्टेनोग्राफर की नई ट्रेड शुरू की गई है। जिन युवतियों आवेदन करना है, वे महिला आईटीआई में आकर निशुल्क आवेदन कर सकती हैं। कॉमन सर्विस सेंटर पर आवेदन करते समय शुल्क देना होता है। यहां पर निशुल्क आवेदन किया जा सकता है। सरकार युवतियों को महिला आईटीआई में दाखिला लेने पर विशेष सुविधाएं दे रही है। सरकार की योजनाओं में युवतियों के लिए निशुल्क बस पास की सुविधा, एक हजार रुपये की राशि टूल किट के लिए, छात्रवृत्ति राशि, निशुल्क पासपोर्ट बनवाने की सुविधा, निशुल्क ट्यूशन फीस, पुस्तकालय की सुविधाएं शामिल हैं।

इन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता

औद्योगिक संस्थान में दाखिले के लिए विद्यार्थियों को परिवार पहचान पत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी, जाति प्रमाण पत्र, पिता विहीन या अनाथ का प्रमाण पत्र, एक्स सर्विसमैन प्रमाण पत्र, परिवार की आमदनी का प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक सहित ऑनलाइन पेमेंट के लिए बैंक कार्ड की जरूरत हाेगी।

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में ऑनलाइन दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है। विद्यार्थी 21 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। नारनौल राजकीय औद्योगिक संस्थान में विभिन्न ट्रेड की 852 सीटों पर दाखिला होगा। विद्यार्थी ध्यानपूर्वक अपने अपना आवेदन भरें, ताकि बाद में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

-विनोद खनगवाल, प्राचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नारनौल।

.


What do you think?

Hisar News: मंत्री विज के 136 दिन पहले दिए आदेश पर आगमन से एक दिन पहले अमल

Jhajjar-Bahadurgarh News: पूर्व मंत्री के बेटे जगदीश नंबरदार की आत्महत्या प्रकरण में केंद्रीय मंत्री से मिला परिवार