[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, महेंद्रगढ़/नारनौल
Updated Mon, 19 Aug 2024 12:53 AM IST
नारनौल। रक्षाबंधन पर बहन से मिलने के लिए नारनौल आ रहे बाइक सवार युवक की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। रविवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
राजस्थान प्रदेश के जिला सीकर में नीमका थाना क्षेत्र के गांव नंगली निवासी 22 साल के शेखर शनिवार शाम को रक्षाबंधन पर राखी बंधवाने अपनी बड़ी बहन के घर बाइक से नारनौल आ रहे थे। रास्ते में जब वह गांव सिरोही बहाली के पास पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में शेखर को गंभीर चोटें आईं। आसपास के ग्रामीणों ने घायल को नारनौल के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गया। शेखर कला संकाय में द्वितीय वर्ष में पढ़ाई कर रहा था।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: रक्षाबंधन पर बहन के घर आ रहे युवक की सड़क हादसे में मौत