
[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, महेंद्रगढ़/नारनौल
Updated Mon, 26 Aug 2024 12:32 AM IST
नारनौल। जन्माष्टमी पर्व को लेकर रविवार को शहर के सभी मंदिरों व राधा-कृष्ण की प्रतिमाओं को सजाने का कार्य दिनभर चलता रहा। अब सोमवार को सभी मंदिर शाम छह बजे तक भव्य रूप से सजकर तैयार हो जाएंगे।
शहर के बीचोंबीच स्थित प्राचीन मां चामुंडा देवी मंदिर में इस बार जन्माष्टमी पर्व पर विशेष रौनक रहेगी। मां चामुंडा देवी मंदिर शहर के बीच में होने के कारण यहां पर भारी भीड़ रहती है। इस बार जन्माष्टमी पर्व को लेकर मंदिर में राधा-कृष्ण का विशेष शृंगार किया जा रहा है। जन्माष्टमी पर मंदिरों में लाइट की जगमग रोशनी सबके लिए आकर्षण का केंद्र रहेगी। शहर के सभी मंदिरों में जन्माष्टमी पर्व को लेकर ठाकुरजी महाराज को माखन मिश्री का भोग भी लगाकर पंजीरी का प्रसाद वितरित किया जाएगा।
महाबीर मार्ग स्थित ठाकुरजी मंदिर व प्राचीन हनुमान मंदिर का भी लाइटों व फूलों से भव्य शृंगार किया जा रहा है। मोड़ावाला मंदिर, नैना फतेह देवी मंदिर, सत्यनारायण मंदिर, बागेश्वर मंदिर व सीताराम मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों में भी राधा-कृष्णा का भव्य शृंगार किया जाएगा। जन्माष्टमी पर 26 अगस्त सोमवार शाम छह बजे से रात 12 बजे तक सभी मंदिरों में रौनक रहेगी। रात 12 बजे आरती के बाद सभी को प्रसाद वितरित किया जाएगा।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: रंग बिरंगी लाइट से सजे मंदिर… माखन व मिश्री का लगेगा भोग