in

Mahendragarh-Narnaul News: यूजी कक्षाओं में दाखिले के लिए दोबारा खोला पोर्टल, 30 अगस्त तक करा सकते हैं दाखिला Latest Haryana News

Mahendragarh-Narnaul News: यूजी कक्षाओं में दाखिले के लिए दोबारा खोला पोर्टल, 30 अगस्त तक करा सकते हैं दाखिला  Latest Haryana News
#

[ad_1]

#

महेंद्रगढ़। यूजी कक्षाओं में रिक्त सीट पर दाखिले को लेकर उच्चतर शिक्षा विभाग की ओर से विद्यार्थियों को एक मौका और दिया गया है। महेंद्रगढ़ व सतनाली महाविद्यालय में रिक्त सीटों पर दाखिला किया जाएगा। इच्छुक विद्यार्थी अब 30 अगस्त तक पहले आओ, पहले पाओ के तहत दाखिला ले सकते हैं।

Trending Videos

राजकीय महाविद्यालय सतनाली के नोडल अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि महाविद्यालय में 700 सीट पर दाखिला किया जाना है। 380 सीट पर दाखिल हो चुका है, जबकि 320 सीट रिक्त हैं। विभाग की ओर से दो चरण की दाखिला प्रक्रिया के बाद तीसरी बार पोर्टल खोलकर विद्यार्थियों को अवसर दिया है। महाविद्यालय में बीए की सीट पर दाखिले पूरे हो चुके हैं, जबकि बीकॉम, मेडिकल लाइफ सांइस, मेडिकल फिजिकल साइंस की 320 सीट रिक्त हैं। तीनों संकायों की 147 सीट पर दाखिला किया जाएगा। बुधवार को महाविद्यालय में दो विद्यार्थियों ने दाखिला लिया है।

राजकीय महिला महाविद्यालय के नोडल अधिकारी प्रो. मक्खन सिंह ने बताया कि महाविद्यालय में 1080 सीट पर दाखिला प्रक्रिया जारी है। 572 सीट पर छात्राएं हो चुका है व 508 सीट रिक्त हैं। विभाग की ओर से मंगलवार देर शाम दोबारा पोर्टल खोला गया था। विभाग की ओर से 29 मई को यूजी कक्षा में दाखिला शुरू किया गया था। मंगलवार देर शाम को एक बार फिर पोर्टल ओपन किया गया है। दाखिला पहले आओ पहले पाओ के तहत दाखिला होगा।

राजकीय महाविद्यालय के नोडल अधिकारी प्रो. विजय कुमार यादव ने बताया कि महाविद्यालय में 1280 सीट पर दाखिला किया जाना है। 851 सीट पर विद्यार्थी दाखिला हुआ है जबकि 429 सीट रिक्त हैं। विभाग ने 21 अगस्त से 30 अगस्त तक दोबारा पोर्टल खोला गया है। वहीं यूजी कक्षाओ में द्वितीय वर्ष व तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों के दाखिले के लिए दोबारा से पोर्टल ओपन किया गया है। जो विद्यार्थी पहले दो चरणों में दाखिला लेने से वंचित रह गए थे वह अपने दस्तावेज जमा करवाकर दाखिला ले सकते हैं।

राजकीय महाविद्यालय महेंद्रगढ़

संकाय कुल सीट दाखिला रिक्त सीट

बीए 600 488 112

बीसीए 40 40 00

बीकॉम 80 41 39

बीएससी लाइफ साइंस 160 72 88

बीएससी फिजिकल साइंस 400 202 198

राजकीय महिला महाविद्यालय महेंद्रगढ़ में यह है सीटों की स्थिति

बीए 720 383 337

बीकॉम 160 42 118

बीए ऑनर्स 40 16 24

बीएससी लाइफ साइंस 80 60 20

बीएससी फिजिकल साइंस 80 71 09

राजकीय महाविद्यालय सतनाली में यह है सीटों की स्थिति

बीए 380 380 00

बीकॉम 80 40 40

बीएससी लाइफ साइंस 60 46 14

बीएससी फिजिकल साइंस 180 87 93

[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: यूजी कक्षाओं में दाखिले के लिए दोबारा खोला पोर्टल, 30 अगस्त तक करा सकते हैं दाखिला

#
Ambala: बेचने के लिए घर में पाले हुए दुर्लभ प्रजाति के कछुए बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार Latest Haryana News

Ambala: बेचने के लिए घर में पाले हुए दुर्लभ प्रजाति के कछुए बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार Latest Haryana News

Bhiwani News: लोहारू और दादरी की बसों का रूट बदलने से हो रही परेशानी Latest Haryana News

Bhiwani News: लोहारू और दादरी की बसों का रूट बदलने से हो रही परेशानी Latest Haryana News