“_id”:”66e9d1504591ec0e360af734″,”slug”:”32-got-tested-in-the-camp-organized-in-yadav-dharamshala-narnol-news-c-203-1-sroh1011-112167-2024-09-18″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Mahendragarh-Narnaul News: यादव धर्मशाला में आयोजित शिविर में 32 ने कराई जांच”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
फोटो संख्या:72- यादव धर्मशाला में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में रोगियों की जांच करते चिकत्
Trending Videos
महेंद्रगढ़। यादव धर्मशाला के प्रागंण में यादव सभा के सौजन्य से निशुल्क परामर्श शिविर लगाया गया। यादव सभा के प्रधान एडवोकेट अभय राम यादव की अध्यक्षता में यह शिविर आयोजित किया गया। डॉ. अशोक कुमार, राकेश, डॉ. दुष्यंत, नीरज, रामनिवास, पूजा, शीशपाल यादव इन सभी के सहयोग से निशुल्क शिविर का सुचारू रूप से चलने में सहयोग रहा। कप्तान राजेंद्र सिंह खेड़ा ने बताया कि यह शिविर 4 से 6 बजे तक लगाया जा रहा है। इन बीमारियों से संबंधित मरीज प्रत्येक मंगलवार को यादव धर्मशाला महेंद्रगढ़ में निशुल्क परामर्श सेवाएं ले सकते हैं। शिविर में 32 मरीजों की जांच कर उचित परामर्श दिया। संवाद
Trending Videos
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: यादव धर्मशाला में आयोजित शिविर में 32 ने कराई जांच