[ad_1]
फोटो नंबर-05महावीर चौक पर हवन कार्यक्रम में भाग लेते संस्था के सदस्य। स्रोत-संस्था
– फोटो : मुठभेड़ में गिरफ्तार आरोपी युवक।

नारनौल। प्रगतिशील शिक्षक ट्रस्ट ने नए वर्ष के स्वागत और सड़क यात्रियों की मंगल कामना के उद्देश्य से सर्व मांगलिक हवन का महावीर चौक पर आयोजन किया। अध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया कि हवन का शुभारंभ वरिष्ठ नागरिक संगठन के अध्यक्ष दुलीचंद शर्मा व पर्यावरणविद कृष्ण शर्मा एडवोकेट ने आहुति डाल कर किया। आचार्य अमर सिंह महरानिया ने हवन प्रक्रिया को संपन्न कराया। विशिष्ट अतिथि के रूप में सुरेंद्र संघी और सरदार बलदेव चहल मौजूद रहे। कार्यक्रम का संयोजन ट्रस्टी नरोत्तम सोनी ने पुत्र यूनिक सोनी के जन्मदिन पर किया।
दिनेश कौशिक व देव शर्मा ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में अपनी जान गंवाने वालों की आत्मा की शांति, सड़क यात्रियों के जीवन की मंगलकामना के लिए यह आयोजन है। इस अवसर पर डॉ. जितेंद्र भारद्वाज, श्रीकांत शर्मा, देव शर्मा, अजय शर्मा ने भी विचार रखे। कार्यक्रम में डॉ. जितेन्द्र भारद्वाज, मुकेश दहिया ट्रस्टी, कृष्ण कुमार एडवोकेट, अरविन्द कुमार, अजय शर्मा ट्रैफिक इंचार्ज बस्ती राम आदि ने आहुति डाली।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: यात्रियों की सुरक्षा व जागरूकता के लिए हवन में डाली आहुति