{“_id”:”6789537c95b522ee0604dcd4″,”slug”:”emphasis-on-growing-and-eating-coarse-grains-narnol-news-c-196-1-mgh1001-120307-2025-01-17″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Mahendragarh-Narnaul News: मोटा अनाज उगाने और खाने पर जोर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फोटो नंबर-11जिला स्तरीय बाजरा उत्सव कार्यक्रम में मौजूद किसान। स्रोत- प्रशासन
नारनौल। प्रधानमंत्री मोदी की अपील पर बाजरे जैसे मोटे अनाज को पूरी दुनिया ने अपनाया है। वहीं हरियाणा सरकार लगातार मोटे अनाज को बढ़ावा दे रही है। यह बातें जिला परिषद अध्यक्ष डॉ. राकेश ने वीरवार को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन स्कीम के तहत गांव भोजावास में आयोजित जिला स्तरीय बाजरा उत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कही।
Trending Videos
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की ओर से खाद्य एवं पोषण सुरक्षा पोषक अनाज के तहत आयोजित इस जिला स्तरीय बाजरा उत्सव में डॉ. हनुमान दास भूतपूर्व शिक्षा निदेशक, हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार अति विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप कृषि निदेशक डॉ. देवेंद्र बाजिया ने की। मुख्य अतिथि ने किसानों को मोटा अनाज उगाने के साथ खाने पर भी बल दिया। आज बाजरा 2625 रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी पर बिक रहा है। इसके साथ दक्षिणी हरियाणा को उसके हिस्से का पानी भी उपलब्ध हो रहा है। बाजरा से लेकर कपास तक लगभग 25 फसलों को हरियाणा सरकार एमएसपी पर खरीद कर रही है।
डीडीए डॉ. देवेंद्र सिंह ने विभाग की विभिन्न ऑनलाइन स्कीम को अपनाने पर बल दिया। अंत में किसानों से प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया। किसानों से 10 प्रश्न पूछे गए और सही जवाब देने वाले 10 किसानों को मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया। इस मौके पर विभिन्न विभागों, निगमों और प्रगतिशील किसानों ने लगभग 20 स्टाल भी लगाए।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: मोटा अनाज उगाने और खाने पर जोर