in

Mahendragarh-Narnaul News: मांगों को लेकर आंगबाड़ी वर्करों ने किया प्रदर्शन haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: मांगों को लेकर आंगबाड़ी वर्करों ने किया प्रदर्शन  haryanacircle.com

[ad_1]


फोटो नंबर-12मांगों को लेकर प्रदर्शन करती आंगनबाड़ी कार्यकर्ता।

नारनौल। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका यूनियन से संबंधित एआईयूटीयूसी की ओर से वीरवार को लघु सचिवालय पार्क में राज्य प्रधान कृष्णा देवी की अध्यक्षता में सभा हुई। सभा के पश्चात जोरदार विरोध, प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन जिला उपायुक्त कार्यालय के सुपरिटेंडेंट को सौंपा।

Trending Videos

राज्य प्रधान कृष्णा देवी ने कहा कि सरकार आंगनबाड़ी कर्मियों की न्यायसंगत मांगों की अनदेखी कर रही है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2018 में प्रधानमंत्री द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए 1500 व हेल्परों के लिए 750 रुपये प्रतिमाह मानदेय बढ़ाने की घोषणा की गई थी, लेकिन सरकार ने इसे आज तक लागू नहीं किया है।

उन्होंने बताया कि 974 कार्यकर्ताओं की हड़ताल के दिनों की रोकी गई मानदेय राशि का अभी तक भुगतान नहीं किया गया है। जिससे आंगनबाड़ी कर्मियों में रोष है व आंगनबाड़ी केंद्रों में कई पद खाली पड़े हैं। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन कार्य की अधिकता को देखते हुए हर महीने 500 रुपये मासिक दिए जाएं।

सरकार ने वर्ष 2018 व 2022 में दो बार यूनियन के साथ समझौते किए, लेकिन दोनों बार समझौते लागू करने से पीछे हट रही है। उन्होंने गुजरात हाईकोर्ट के फैसले को लागू करने की मांग की हे व उन्होंने कहा कि हमारी मानदेय को महंगाई के आंकड़ों के साथ जोड़ने व हमें श्रमिक का दर्जा देने से सरकार मुकर रही है।

[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: मांगों को लेकर आंगबाड़ी वर्करों ने किया प्रदर्शन

अमेरिका में लॉस एंजिल्स के जंगलों में भड़की नई आग, 5 लोगों की मौत और 1100 इमारतें राख – India TV Hindi Today World News

अमेरिका में लॉस एंजिल्स के जंगलों में भड़की नई आग, 5 लोगों की मौत और 1100 इमारतें राख – India TV Hindi Today World News

Mahendragarh-Narnaul News: नगर पालिका ने ने दूसरे दिन भी चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: नगर पालिका ने ने दूसरे दिन भी चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान haryanacircle.com