in

Mahendragarh-Narnaul News: महेंद्रगढ़ योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने लिया योग खिलाड़ियों का ट्रायल Latest Haryana News

Mahendragarh-Narnaul News: महेंद्रगढ़ योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने लिया योग खिलाड़ियों का ट्रायल  Latest Haryana News

[ad_1]

महेंद्रगढ़। जिला महेंद्रगढ़ योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से जिला के चार खंडों से 80 खिलाड़ियों का चयन किया गया। वीरवार को कुराहवटा रोड स्थित एक निजी स्कूल व कनीना खंड के ककराला के एक निजी स्कूल में इन ट्रायल का आयोजन किया गया। एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. निलेश मुदगल ने बताया कि छह आयु वर्ग की विभिन्न स्पर्धाओं के लिए कुल 80 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। 1 सितंबर को नारनौल में जिलास्तरीय योग खेल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जिला सचिव रीना ने बताया कि 24 अगस्त को खंड सिहमा, नारनौल व नांगल चौधरी में ट्रायल प्रक्रिया का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ियों को 1 सितंबर को नारनौल में होने वाली जिलास्तरीय योगा प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा।

Trending Videos

संगठन के तकनीकी सचिव अरुण कुमार ढिल्लों ने बताया कि महेंद्रगढ़ खंड में 135, कनीना में 140 तथा अटेली खंड में 18 खिलाड़ियों ने ट्रायल प्रक्रिया में भाग लिया। यह ट्रेडिशनल स्पर्धाएं 6 आयुवर्गों में आयोजित की गई। महेंद्रगढ़ में डॉ. अनुज कुमारी, सुनील देवी, रिसाल शर्मा, मधु राठौड़ ने जबकि कनीना खंड में पवन कुमार, मोहित आर्य, शुभांशु आर्य, रामबीर ने योगासन खेलों में बच्चों के प्रदर्शन के माध्यम से चयन किया। इस अवसर पर मनोज कौशिक महेंद्रगढ़, गीता कुमारी महेंद्रगढ़, मनोज कुमार कनीना, वेदप्रकाश आर्य जांगिड़ भड़फ, विजयपाल उनिंदा, एडवोकेट नरदेव यादव ने सहयोग किया।

[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: महेंद्रगढ़ योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने लिया योग खिलाड़ियों का ट्रायल

Bhiwani News: अब एलाइजा टेस्ट के 600 रुपये से अधिक नहीं वसूलेंगे निजी लैब संचालक, कार्ड का टेस्ट नहीं होगा मान्य Latest Haryana News

Bhiwani News: अब एलाइजा टेस्ट के 600 रुपये से अधिक नहीं वसूलेंगे निजी लैब संचालक, कार्ड का टेस्ट नहीं होगा मान्य Latest Haryana News

Rewari News: अनुज यादव राष्ट्रीय उत्कृष्टता अवॉर्ड से सम्मानित  Latest Haryana News

Rewari News: अनुज यादव राष्ट्रीय उत्कृष्टता अवॉर्ड से सम्मानित Latest Haryana News