{“_id”:”68bf206de6d98f299c02a19b”,”slug”:”action-on-illegal-mining-in-mahendragarh-two-trucks-seized-narnol-news-c-196-1-nnl1004-129424-2025-09-08″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Mahendragarh-Narnaul News: महेंद्रगढ़ में अवैध खनन पर कार्रवाई, दो ट्रक सीज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
नारनौल। महेंद्रगढ़ जिले में अवैध खनन के खिलाफ गठित स्पेशल टीम ने कार्रवाई करते हुए अवैध रोड़ी और डस्ट से भरे दो ट्रकों को पकड़कर सील कर दिया। पुलिस टीम लगातार क्षेत्र में विशेष चैकिंग अभियान चला रही है। जानकारी के अनुसार, नारनौल के अलग-अलग क्षेत्रों से अवैध खनन सामग्री से भरे दोनों ट्रक पकड़े गए। इन्हें खनन विभाग की टीम के माध्यम से सीज करवाया गया। पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ ने हाल ही में हुई मीटिंग के दौरान सभी थाना प्रभारियों और चौकी इंचार्जों को निर्देश दिए थे कि अवैध खनन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इसी दिशा में पुलिस टीम लगातार अभियान चलाकर ऐसे मामलों पर शिकंजा कस रही है। संवाद
Trending Videos
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: महेंद्रगढ़ में अवैध खनन पर कार्रवाई, दो ट्रक सीज