in

Mahendragarh-Narnaul News: महेंद्रगढ़ में अब तक 87650 मीट्रिक टन सरसों की सरकारी खरीद haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: महेंद्रगढ़ में अब तक 87650 मीट्रिक टन सरसों की सरकारी खरीद  haryanacircle.com

[ad_1]

नारनौल। जिले में चल रही रबी फसल की सरकारी खरीद के संबंध में उपायुक्त डॉ. विवेक भारती ने अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने खरीद कार्यों से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए।

Trending Videos

डीसी ने बताया कि जिला महेंद्रगढ़ में अब तक 87650 मीट्रिक टन सरसों की सरकारी खरीद हो चुकी है। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि खरीद कार्य के दौरान किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देश अनुसार सही समय पर किसानों के खाते में उसकी फसल की रकम उनके खाते में पहुंच जानी चाहिए। उन्होंने बताया कि अब तक जिला महेंद्रगढ़ में 60815 एमटी उठान कार्य हो चुका है।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नकली सरसों के संबंध में भी वे अलर्ट रहें। अगर कोई व्यक्ति इस तरह की हरकत करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. आनंद कुमार शर्मा, नगराधीश मंजीत कुमार, डीएफएससी कुशलपाल बूरा, एएफएसओ अरुण कुमार सैनी, डीएम हैफेड प्रवीण भारद्वाज, डीएम वेयरहाउस रेखा मलिक के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

इंसेट

नकली सरसों मामले में एक आढ़ती का लाइसेंस रद्द

डीसी ने बताया कि किसान सेवा केंद्र कनीना का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। इनकी नकली सरसों रेवाड़ी के एचडब्ल्यूसी के गोदाम में पहुंच गई थी। वहां पर पता चला की सरसों नकली है। इस पर डीएम वेयरहाउस ने कार्रवाई की और इसके सैंपल निरीक्षण के लिए लैब में भेज दिया है। अगर इसमें मिलावट पाई जाती है तो इस आढ़ती पर आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: महेंद्रगढ़ में अब तक 87650 मीट्रिक टन सरसों की सरकारी खरीद

Free में बदल जाएगी पुराने स्मार्टफोन की बैटरी! Google लेकर आया धमाकेदार ऑफर – India TV Hindi Today Tech News

Free में बदल जाएगी पुराने स्मार्टफोन की बैटरी! Google लेकर आया धमाकेदार ऑफर – India TV Hindi Today Tech News

अगर गूगल बेचे Chrome, तो खरीदार OpenAI तैयार- कोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा! Today Tech News

अगर गूगल बेचे Chrome, तो खरीदार OpenAI तैयार- कोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा! Today Tech News