Mahendragarh-Narnaul News: महेंद्रगढ़ के पास यात्री के 25 हजार रुपये चोरी haryanacircle.com

[ad_1]




नारनौल। जोधपुर से गुरुग्राम ट्रेन में सफर कर रहे एक परिवार का बैग चोरी हो गया। मामले की शिकायत जीआरपी को भी दी गई है। शिकायत में अरविंद ने बताया कि वह 19 जनवरी को परिवार के साथ जोधपुर से गुरुग्राम जा रहे थे। जब ट्रेन महेंद्रगढ़ से निकली तब वह और उनका परिवार सो रहा था। जब गाड़ी रेवाड़ी पहुंचने वाली थी। तभी देखा कि उनका एक हैंड बैग गायब था जिसमें आई फोन, 25 हजार सहित अन्य सामान चाेरी हो गया।

Trending Videos

[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: महेंद्रगढ़ के पास यात्री के 25 हजार रुपये चोरी