[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, महेंद्रगढ़/नारनौल
Updated Sat, 17 Aug 2024 01:13 AM IST
फोटो संख्या:54- प्राचीन संतोष माता मंदिर में पूजन करती श्रद्धालु—स्रोत- आयोजक
महेंद्रगढ़। प्राचीन संतोषी माता मंदिर में शंकर कॉलोनी महिला मंडल की ओर से आयोजित शिव महापुराण में बुधवार को 300 मिट्टी के शिवलिंग पूजा की गई।
श्रावण के 26वें दिन महिलाओं ने मिलकर 301 शिवलिंग बनाए गए व उनका पूजन पंडित हरिशंकर द्वारा करवाया गया। शिव महापुराण में द्वादश ज्योतिर्लिंगों का विस्तार पूर्वक वर्णन किया गया। इस दौरान पूर्व नगर पालिका चेयरमैन रीना बंटी, सरिता, सीमा खुराना व मंजू सुजान द्वारा संकल्प लेकर उनका पूजन किया गया।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: महिला मंडल ने 301 शिवलिंग बनाकर की पूजा