in

Mahendragarh-Narnaul News: महिला कॉलेज की खेलकूद प्रतियोगिता में रेनू रही बेस्ट एथलीट haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: महिला कॉलेज की खेलकूद प्रतियोगिता में रेनू रही बेस्ट एथलीट  haryanacircle.com

[ad_1]


फोटो नंबर-19 खेलकूद प्रतियोगिता की दौड़ में भाग लेती महिला कॉलेज की छात्राएं। संवाद

नारनौल। राजकीय महिला महाविद्यालय की 36वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का वीरवार को समापन हो गया। बतौर मुख्य अतिथि पूर्व प्राचार्य ज्ञानचंद राणा ने शिरकत की। सर्वप्रथम कॉलेज के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. आरपी सिंह, डॉ. यशपाल, डॉ. पारुल, डॉ. ममता व सिद्धार्थ सहित समिति के अन्य सदस्यों मुख्यअतिथि का स्वागत किया।

Trending Videos

इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व प्राचार्य ज्ञानचंद राणा ने कहा कि छात्राओं को मोबाइल जैसी वस्तुओं को कम प्रयोग करके खेलकूद में ध्यान देना चाहिए। आज बेटियां ओलंपिक में मेडल जीतकर देश व अपने परिवार को नाम रोशन कर रही हैं।

प्राचार्य आरपी सिंह ने कहा कि कॉलेज में हुई दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में सभी छात्राओं का प्रदर्शन अच्छा रहा। दूसरे दिन खेलकूद प्रतियोगिता की 100 मीटर दौड़ छात्रा रेनू प्रथम, द्वितीय मुस्कान व तुतीय स्थान पर दिव्या रही। वहीं महाविद्यालय की टीचिंग एवं नॉन टीचिंग स्टाफ सदस्यों की दौड़ का आयोजन किया गया। इस मौके पर खेलकूद प्रभारी डॉ. सुमन यादव ने बताया कि पांच प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान पाकर कॉलेज की छात्रा रेनू बेस्ट एथलीट रही।

इसके अलावा कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में एचडीएफसी बैंक से ओम शर्मा, नीरज मेहता भी मौजूद रहे। जिन्होंने छात्राओं को स्मृति चिन्ह व टी-शर्ट देकर पुरस्कृत किया। कॉलेज प्रशासन द्वारा जिला खेल अधिकारी नरेंद्र कुंडू का भी विशेष योगदान के लिए आभार व्यक्त किया गया। खेलकूद प्रतियोगिता में निर्णयक भूमिका निभाने वाले डॉ. हंसराज गुर्जर व मुकेश वर्मा को भी सम्मानित किया गया।

[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: महिला कॉलेज की खेलकूद प्रतियोगिता में रेनू रही बेस्ट एथलीट

Spanish Super Cup: Yamal and Gavi lead Barcelona to 2-0 win over Atheltic Bilbao; enter finals Today Sports News

Spanish Super Cup: Yamal and Gavi lead Barcelona to 2-0 win over Atheltic Bilbao; enter finals Today Sports News

अमेरिका में लॉस एंजिल्स के जंगलों में भड़की नई आग, 5 लोगों की मौत और 1100 इमारतें राख – India TV Hindi Today World News

अमेरिका में लॉस एंजिल्स के जंगलों में भड़की नई आग, 5 लोगों की मौत और 1100 इमारतें राख – India TV Hindi Today World News