[ad_1]
फोटो संख्या:63- महेंद्रगढ़ बस स्टैंड पर बंद पुलिस चौकी–फाइल फोटो
महेंद्रगढ़। महेंद्रगढ़ बस स्टैंड पर पुलिस चौकी न होने से अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। जेब काटने, वाहन चोरी और लड़ाई-झगड़े तो यहां आम बात है, शुक्रवार को तो दिनदहाड़े एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद लोग सहमे हुए हैं।
बस स्टैंड से प्रतिदिन पांच से छह हजार लोग यात्रा करते हैं। सामाजिक संगठनों की ओर से बस स्टैंड पर पुलिस चौकी खोलने के लिए उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक के सक्षम कई बार मांग उठा चुके हैं। लेकिन पुलिस चौकी खोलने को लेकर अभी कोई ध्यान नहीं दिया गया।
बता दें सामाजिक संगठनों ने महेंद्रगढ़ बस स्टैंड पर चार वर्ष तक प्रर्दशन करने, मुख्यमंत्री, डीसी व एसपी को बार-बार ज्ञापन देने के बाद महेंद्रगढ़ बस स्टैंड पर 16 दिसंबर 2021 को पुलिस चौकी खोली गई और उसमें दो महिलाएं व दो पुरुष कांस्टेबलों की ड्यूटी लगाई गई थी। जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते लगातार पुलिस कर्मचारियों की संख्या कम होती गई आखिरकार चौकी बंद हो गई। चार वर्ष बीत जाने के बाद भी महेंद्रगढ़ बस स्टैंड पर पुलिस चौकी नहीं खोली गई। 112 नंबर पुलिस की गाड़ी राउंड बस स्टैंड पर चक्कर लगाती जरूर है, लेकिन वह भी एक या दो मिनट बाद चली जाती है।
चौकी खुलवाने को लेकर चार वर्ष संघर्ष किया गया था। उसके बाद अस्थायी चौकी खोली गई थी, लेकिन तीन माह में चौकी को बंद कर दिया गया। उसके बाद से चोरी, लड़ाई-झगड़ा जैसे आपराधिक मामला बढ़ने लगा है।
रामनिवास पाटोदा, समाजसेवी।
महेंद्रगढ़ बस स्टैंड पर पुलिस चौकी खुलनी चाहिए। बस स्टैंड पर शिक्षण संस्थान पर जाने के लिए यहां से छात्राएं आवागन करती है। पुलिस प्रशासन का बस स्टैंड पर पुलिस चौकी खुलनी चाहिए।
मनीष राजपूत, शहरवासी
पुलिस चौकी खुलवाने को लेकर गई बार एसपी, डीजीपी, डीसी, मंत्री व विधायकों को ज्ञापन दे चुके हैं लेकिन अभी तक सरकार द्वारा बस स्टैंड पर स्थायी पुलिस चौकी नहीं खोली गई।
धर्मपाल, समाजसेवी
महेंद्रगढ़ बस स्टैंड पर आए दिन लड़ाई- झगड़ा, चोरियां होती रहती है। शरारती तत्व वारदात को अंजाम देकर बेखौफ होकर वहां से निकल जाते है। पुलिस चौकी होने से इस प्रकार की कोई घटना उत्पन्न न हो सके।
-सोनू, शहरवासी
वर्जन…
महेंद्रगढ़ बस स्टैंड पर पुलिस चौकी खोलने या पुलिस कर्मियों की तैनाती को लेकर कई बार पुलिस अधीक्षक व थाना प्रभारी महेंद्रगढ़ को पत्र लिखा जा चुका है। तीन सितंबर को भी पुलिस अधीक्षक को पुलिस चौकी खोलने को लेकर सामाजिक संगठनों की ओर से ज्ञापन दे चुके है।
-हवा सिंह, बस स्टैंड, इंचार्ज।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: महिला की हत्या से सहमे लोग, बस स्टैंड पर पुलिस चौकी खोलने की उठाई मांग
