[ad_1]
फोटो संख्या:52- जिला मुख्यालय स्थापित करवाने को लेकर चल रहे धरने पर थाली बजाकर जिला मुख्यालय की
महेंद्रगढ़। नारनौल को अलग जिला व महेंद्रगढ़ में जिला मुख्यालय बनाने की मांग को लेकर दूसरे दिन भी धरना जारी रहा। धरने को विभिन्न गांवों की महिलाओं ने पहुंचकर अपना समर्थन दिया। इस दौरान महिलाओं ने ताली और थाली बजाकर महेंद्रगढ़ को जिला मुख्यालय बनाने की मांग की। धरने की अध्यक्षता गांव बेरी निवासी 103 वर्षीय महिला लाडो देवी ने की।
इस दौरान क्षेत्र की महिलाओं ने थाली बजाकर सरकार से महेंद्रगढ़ जिले को उसका हक देने की मांग उठाई। महिलाओं ने कहा कि अगर सरकार जल्द जिला मुख्यालय को लेकर कोई निर्णय नहीं लेती है वह अनिश्चितकालीन धरने में बढ़-चढ़कर भाग लेंगी। धरने का मंच संचालन समाजसेवी रामनिवास पाटोदा ने किया। वहीं दिनभर बारिश के बावजूद भी भारी संख्या में पुरुष और महिलाओं ने पहुंचकर समर्थन दिया।
धरने काे संबोधित करते हुए समाजसेवी बलवान फौजी ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से दो नए जिला बनाने की योजना पर विचार किया जा रहा है, लेकिन इसमें महेंद्रगढ़ जिले का नाम नहीं हैं। यहां के लोग लंबे समय से नारनौल को अलग जिला बनाकर महेंद्रगढ़ में जिला मुख्यालय बनाने की मांग करते आ रहे हैं। महेंद्रगढ़ में जिला मुख्यालय नहीं बनाने को लेकर क्षेत्र के लोगों में सरकार के प्रति भारी रोष है। उन्होंने बताया कि रविवार को गांव झूक में अनिल सरंपच, गांव खेडा में सरपंच प्रतिनिधि ओमकार, पथरवा, मेजर मुरारीलाल ने जिला मुख्यालय को लेकर पंचायत का आयोजन किया। सोमवार को विभिन्न गांवों की पंचायत धरने पर पहुंचकर अपना समर्थन देंगी।
रात के समय भी रहा जारी धरना
शनिवार को रात के समय रुक-रुककर बारिश होती रही। बारिश के दौरान भी धरने पर बैठे लोगों का मनोबल कम नहीं हुआ। जिला मुख्यालय की मांग को लेकर करीब 200 ग्रामीण रात के समय भी धरने पर मौजूद रहे। इस दौरान विभिन्न गांवों के ग्रामीणों ने धरने पर पहुंचकर अपना समर्थन दिया। धरने पर पहुंचे वक्ताओं ने कहा कि अगर सरकार महेंद्रगढ़ में जिला मुख्यालय नहीं बनाएंगे तो मतदान के बहिष्कार को लेकर ग्रामीणों को प्रेरित किया जाएगा।
इस मौके पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष कंवर सिंह यादव, निस्वार्थ पार्टी के अध्यक्ष वेदप्रकाश गोयल, आर्य समाज के प्रधान भूपेंद्र सिंह आर्य, जाखड़ी गांव के सरपंच अजय कुमार, खायरा सरपंच राजबीर, पूर्व सरपंच गोदाराम, थानेदार बहादुर सिंह, लालचंद, गुगन सिंह, सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान पवन कुमार, अजय सिगड़िया, सुरेश सैनी, इमरती देवी, सुमरती देवी, लक्ष्मी, रामकलां, संतोष, खजानी, ऊषा, चमेली मौजूद रहीं।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: महिलाओं ने ताली और थाली बजाकर महेंद्रगढ़ में जिला मुख्यालय बनाने की मांग उठाई