{“_id”:”67a65a9a36a2c40052097f0d”,”slug”:”devotees-returned-after-taking-bath-in-mahakumbh-the-city-echoed-with-har-har-ganga-narnol-news-c-196-1-nnl1005-121102-2025-02-08″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Mahendragarh-Narnaul News: महाकुंभ से स्नान कर लौटे श्रद्धालु, हर हर गंगे से गूंजा शहर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फोटो नंबर- 11प्रयागराज से चलकर सुबह 7 बजे नारनौल डीपो पर पहुंची बस। संवाद – फोटो : sss
नारनौल। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में स्नान करने को लेकर क्षेत्र के लोगों में उत्साह है। लोगों की सुविधा के लिए 5 फरवरी से नारनौल डिपो से प्रयागराज के लिए बस शुरू की गई है।
Trending Videos
वीरवार को दोपहर 3 बजे प्रयागराज से चली बस शुक्रवार सुबह 7 बजे नारनौल पहुंची। महाकुंभ में स्नान करके आने वाले लोग प्रसन्न नजर आए और हरियाणा रोडवेज की पहल की जमकर तारीफ की। लोगों ने बताया कि नारनौल से प्रयागराज के लिए सीधी बस होने से सफर करना आसान हो गया है। इस कारण महाकुंभ में पवित्र स्नान कर पाए।
हरियाणा रोडवेज द्वारा संचालित बस में सफर कर महाकुंभ में पवित्र स्नान करके आने वाले लोगों का कहना है कि महाकुंभ में स्नान और पूजा को लेकर बेहतर व्यवस्था की गई है। उनके परिचित लोग यात्रा के बारे में उनसे पूछ रहे हैं और बस द्वारा सफर करके महाकुंभ में डुबकी लगाने की योजना बना रहे हैं। पहले दिन करीब 15 लोग नारनौल से प्रयागराज के लिए रवाना हुए थे। वहीं वीरवार को करीब 30 लोग और शुक्रवार को करीब 80 लोग प्रयागराज के लिए रवाना हुए।
लोगो की भीड़ को देखते हुए डिपो महाप्रबंधक द्वारा दो बस संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं। शनिवार से पहली बस दोपहर एक बजे और दूसरी बस दोपहर 1.30 बजे प्रयागराज के लिए रवाना होगी, वहीं प्रयागराज से नारनौल के लिए पहली बस दोपहर 3 बजे और दूसरी बस दोपहर 3.30 बजे चलेगी।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: महाकुंभ से स्नान कर लौटे श्रद्धालु, हर हर गंगे से गूंजा शहर