{“_id”:”67a26414866be2aa790f6576″,”slug”:”roadways-bus-service-for-maha-kumbh-mela-will-start-from-narnaul-from-today-narnol-news-c-196-1-nnl1004-121011-2025-02-05″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Mahendragarh-Narnaul News: महाकुंभ मेले के लिए नारनौल से आज से शुरू होगी रोडवेज बस सेवा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फोटो नंबर-08नारनौल बस स्टेंड पर खड़ी रोडवेज बस। संवाद
नारनौल। अब नारनौल से महाकुंभ (प्रयागराज) के लिए प्रतिदिन रोडवेज बस चलेगी। यह बस सेवा मेले के अंत तक प्रयागराज के लिए चलेगी। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देश पर प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले के लिए रोजाना बस सर्विस की शुरुआत की है।
Trending Videos
यह जानकारी देते हुए हरियाणा रोडवेज नारनौल डिपो के महा प्रबंधक अनित यादव ने बताया कि नागरिकों की मांग पर प्रदेश सरकार ने यह निर्णय लिया है कि पांच फरवरी से महाकुंभ मेले के अंत तक हरियाणा रोडवेज की एक बस प्रतिदिन प्रयागराज के लिए रवाना होगी।
उन्होंने बताया कि प्रयागराज के लिए 1074 किराया निर्धारित किया गया है। यहां से प्रयागराज लगभग 789 किलोमीटर पड़ेगा। उन्होंने बताया कि नारनौल से दोपहर एक बजे प्रतिदिन यह बस रवाना होगी। अगले दिन सुबह 5:30 यह बस प्रयागराज पहुंच जाएगी। इसी प्रकार प्रयागराज से यह बस प्रतिदिन दोपहर बाद तीन बजे चलेगी। अगले दिन सात बजे नारनौल पहुंचेगी। इस बस के रूट की जानकारी देते हुए यादव ने बताया कि यह बस रेवाड़ी, धारूहेड़ा, तावडू, सोहना, पलवल, होडल, कोसी, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, मुरादनगर, अकबरपुर, कानपुर तथा खादा होते हुए प्रयागराज पहुंचेगी।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: महाकुंभ मेले के लिए नारनौल से आज से शुरू होगी रोडवेज बस सेवा