[ad_1]
महेंद्रगढ़। बीस वर्ष से बदहाल मसानी चाैक से कॉलेज मोड़ तक की सड़क का निर्माण सोमवार से शुरू कर दिया गया। विधायक कंवर सिंह यादव, उपमंडल अधिकारी अनिल कुमार और नगर पालिका चेयरमैन रमेश सैनी ने रोड कार्य का शुभारंभ किया। तीन किलोमीटर लंबी इस सड़क के नव निर्माण पर नगर पालिका 2.67 करोड़ रुपये खर्च करेगी। वर्तमान में अतिक्रमण के चलते यह सड़क कहीं 10 तो कहीं 12 फीट चौड़ी है। अब यह सड़क 32 फीट चौड़ी होगी।
नगर पालिका ने नवंबर तक इस सड़क का निर्माण करने की समय-सीमा तय की है। इस सड़क का निर्माण शुरू होने पर लोगों ने लड्डू बांटकर खुशी जताई। यह सड़क जर्जर होने के कारण तीन किमी की दूरी तय करने में पांच मिनट की जगह 30 मिनट खर्च होते थे। नगरपालिका ने सड़क के गड्ढों में रोडे डलवाए गए थे। बारिश के मौसम में यह सड़क और बदहाल हो गई। यह सड़क 148 बी से शहर की आबादी को जोड़ने का सबसे सुगम रास्ता है। शहर की भीड़भाड़ से बचने के लिए अधिकांश लोग इसी मार्ग से आते जाते हैं। इस सड़क पर ही दो महाविद्यालय, माॅडल संस्कृति स्कूल हैं। 50 से अधिक गांवों के लोगों का भी इस सड़क से आवागमन होता है।
विधायक कंवर सिंह यादव ने कहा कि शहर में सबसे मुख्य व व्यस्त इस मार्ग का निर्माण कार्य शुरू किया गया है। उन्होंने दुकानदारों व आमजन से सहयोग की अपील की है। निर्माण कार्य के मध्य जो भी अतिक्रमण है, संबंधित लोग उसे हटा लें जिससे तेजी से इसका काम पूरा हो सके। वहीं एसडीएम अनिल कुमार ने नगर पालिका सचिव अनिल कुमार को निर्देश दिए कि सड़क निर्माण सामग्री की जांच करवाते रहें। सड़क के दोनों तरफ रंगबिरंगी टाइल लगाई जाए। पार्किंग व्यवस्था का भी ध्यान दिया जाए। जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए वे सड़क पर पानी का ठहराव न हो इसके लिए व्यवस्था करें।
इस मौके पर नगर पालिका चेयरमैन रमेश सैनी, जेई नवदीप, पार्षद विष्णु कुमार, अशोक सैनी, सीमा सैनी, देवेंद्र सैनी, निखिल चनेजा, पार्षद प्रतिनिधि अश्वनी सोनी, हरीराम खन्ना सहित अनेक लोग शामिल रहे।
सड़क निर्माण के समाचार का शेष भाग …….
फोटो संख्या: 71 से 74
शहर के कॉलेज मोड़ से मसानी चौक तक सड़क मार्ग जर्जर अवस्था में था। लंबे समय से लोगों की ओर से इसके नव निर्माण की मांग उठाई जा रही थी। अब उम्मीद है कि तय समय में नपा इसका निर्माण पूरा कराएगी जिससे लोगों को राहत मिलेगी।- नरेन सैनी, मोहल्ला राठौड़
20 वर्ष पहले बनी इस सड़क पर गहरे गड्ढों होने से दुर्घटनाएं हो रही थीं। इस मार्ग पर दिनभर जाम की स्थिति बनने से 11 हट्टा बाजार के दुकानदारों की दुकानदारी भी प्रभावित हो रही थी। यह मार्ग स्टेट हाईवे 148-बी को शहर से जोड़ने वाला सुगम मार्ग है।- मुन्नालाल, मोहल्ला भूरीवाल
मसानी चौक से कॉलेज मोड़ तक इस मार्ग पर प्रतिदिन पांच हजार से अधिक वाहन आवागमन करते हैं। तीन किलोमीटर में 300 से अधिक गहरे गड्ढे बने थे। अब सड़क बनने से लोगों को सहूलियत होगी।- नरेश शर्मा, मोहल्ला खोजावाड़ा
इस सड़क मार्ग के बनने से दिनभर उड़ने वाली धूल से निजात मिलेगी। दो महाविद्यालयों व मॉडल संस्कृति स्कूल के विद्यार्थियों के साथ-साथ 50 से अधिक गांवों की आबादी को लंबे समय बाद राहत मिलेगी। जल्द ही यह बनकर तैयार हो जाएगा।- मुकेश सैनी, मोहल्ला सैनीपुरा
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: मसानी चौक से कॉलेज मोड़ तक सड़क निर्माण का कार्य शुरू, 2.67 करोड़ होंगे खर्च