[ad_1]
कनीना। गांव दौंगड़ा अहीर में चल रही दो दिवसीय अमीलाल मेमोरियल टूर्नामेंट का रविवार को समापन हो गया। मटका दौड़ में रीना और 1600 मीटर की दौड़ में मोहन प्रथम रहे। विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
समापन अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव के पीए विकास यादव मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने वीर बालक अमीलाल की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिताओं की शुरुआत की और विजेताओं को सम्मानित किया।
स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने फोन पर संदेश देने के साथ ही यंग फार्मर क्लब की मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। उन्होंने ग्रामीण युवाओं के लिए मल्टी परपज हॉल का निर्माण कराने और 7.5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।
दो दिनों तक चले खेल महोत्सव में कबड्डी, कुश्ती और एथलेटिक्स प्रतियोगिता हुई। कार्यक्रम में महेंद्रगढ़, सोनीपत, भिवानी, झज्जर, रेवाड़ी, हिसार और जयपुर खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
महिला मटका दौड़ में रीना प्रथम, प्रमिला द्वितीय व पूनम दौंगड़ा तृतीय रहीं। 1600 मीटर लड़कों की दौड़ में मोहन प्रथम, हेमंत द्वितीय व आकाश तृतीय रहे। 800 मीटर लड़कियों की ओपन दौड़ में अनीता प्रथम, मीनू द्वितीय व भारती तृतीय रहीं। 200 मीटर लड़कों की अंडर 11 दौड़ में देव, प्रथम, प्रिंस द्वितीय व हर्ष तृतीय रहे।
200 मीटर लड़कियों की दौड़ अंडर 11 में हिमांशी प्रथम, पूनम द्वितीय व वर्षा तृतीय रही। 400 मीटर लड़काें की अंडर 14 में पवन प्रथम, धर्मवीर द्वितीय व रचित तृतीय रही। 400 मीटर लड़कियों की अंडर 14 में भारती प्रथम, महक द्वितीय व प्रांजल तृतीय रहीं।
800 मीटर लड़कों की अंडर 17 में मनीष प्रथम, शुभम द्वितीय व नितेश तृतीय रहा। 800 मीटर लड़कियों की अंडर 17 आरती प्रथम, खुशी द्वितीय व रिया तृतीय रही। लड़कियों की कुश्ती में जन्नत, नैंसी विजेता रहीं। लड़कों की कुश्ती में बलवान, देवांशु, दीपक, अमित, दीपक, राजकुमार विजेता रहे।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: मटका दौड़ में रीना, 1600 मीटर की दौड़ में मोहन प्रथम


