in

Mahendragarh-Narnaul News: मकान बनाने के नाम पर रुपये ठगने के मामले में आरोपी गिरफ्तार haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: मकान बनाने के नाम पर रुपये ठगने के मामले में आरोपी गिरफ्तार  haryanacircle.com

[ad_1]


फोटो संख्या:62- पुलिस की गिरफ्त में आरोपी–स्रोत- पुलिस

महेंद्रगढ़। ठगी के मामले में थाना शहर महेंद्रगढ़ की पुलिस ने एक कंसट्रक्शन कंपनी के संचालक को 18 दिसंबर को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। इसकी पहचान जसबीर मनोहर कॉलोनी, पटेल नगर कैंप हिसार हाल आबाद तुगलकाबाद एक्सटेंशन गली नंबर 4 नई दिल्ली के रूप में हुई। पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी मकान बनाने के नाम पर ठगी करता था।

Trending Videos

नरेंद्र सिंह निवासी सुंदरह, अनिल कुमार निवासी सुंदरह, प्रदीप निवासी चितलांग, ओमप्रकाश निवासी मांडोला, पवन कुमार निवासी सुंदरह, जितेंद्र निवासी देवास, कृष्ण कुमार निवासी देवास, पवन निवासी देवास, सूरज निवासी बालोद, जगदीश चंद्र निवासी गोच्छी बेरी झज्जर, विनोद कुमार निवासी करनाल, सुधीर निवासी गोमला और महेंद्र निवासी भोजावास ने कंपनी के संचालक जसबीर सिंह गोविंद पूरी कालकाजी दक्षिण दिल्ली द्वारा ठगने की थाना शहर महेंद्रगढ़ में 28 मई को शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की।

जांच में पता चला कि पैसे लेकर कुछ मकानों की नींव, डोर फ्रेम, डीपीसी काम किया गया था। इसके बाद आरोपी ने कोई काम नहीं कराया। आरोपी काम छोड़ देता था। आरोपी कोर्ट से इकरारनामा तैयार कर मकान बनाने के लिए पैसे पहले ले लेता था। 13 लोगों ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दी थी। आरोपी से पूछताछ कर न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: मकान बनाने के नाम पर रुपये ठगने के मामले में आरोपी गिरफ्तार

VIDEO : पंजाब यूनिवर्सिटी में Global Alumni Meet में पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ Chandigarh News Updates

VIDEO : पंजाब यूनिवर्सिटी में Global Alumni Meet में पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ Chandigarh News Updates

Fatehabad News: पूर्व सीएम के निधन से अस्पताल में छुट्टी, बिन उपचार लिए लौटे लोग  Haryana Circle News

Fatehabad News: पूर्व सीएम के निधन से अस्पताल में छुट्टी, बिन उपचार लिए लौटे लोग Haryana Circle News