[ad_1]
नारनौल। मंगलामुखी समाज से जुड़ा विवाद शहर में शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। इसे लेकर मंगलामुखी समाज के दूसरे गुट ने वीरवार को जिला पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में मूंगफली उर्फ अमर सिंह ने आरोप लगाया है कि विनोद नामक व्यक्ति की ओर से नारनौल-महेंद्रगढ़ क्षेत्र में मंगलामुखी समाज पर दबाव बनाया जा रहा है और भय का माहौल उत्पन्न किया जा रहा है। शिकायत में बताया गया कि संबंधित व्यक्ति कथित रूप से अवैध वसूली करता है व मुकदमे दर्ज होने की स्थिति में समझौते के लिए दबाव डालता है।
शिकायतकर्ता ने यह भी आरोप लगाया कि विनोद के विरुद्ध पूर्व में विभिन्न थानों में मुकदमे दर्ज हैं। वर्ष 2015 व 2016 में दर्ज मामलों व एक कथित वीडियो का भी उल्लेख किया गया है।
शिकायत में कहा गया है कि किन्नर समाज की परंपराओं के अनुसार संबंधित व्यक्ति को किसी गद्दी या क्षेत्र का अधिकार नहीं दिया गया है, फिर भी वह स्वयं को मंगलामुखी समाज का प्रतिनिधि बताकर कार्य कर रहा है। उन्होंने प्रशासन से मांग करते हुए मामले की निष्पक्ष जांच करने की गुहार लगाई।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: मंगलामुखी समाज के दूसरे गुट ने एसपी को सौंपा ज्ञापन


