[ad_1]
कनीना। उपमंडल के गांव धनौंदा में बाबा दयाल का मेला आयोजित किया गया। मेले में विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं के साथ रागनी कंपटीशन और अन्य कार्यक्रम आयोजित किए गए। मेला में ठाकुर अतर लाल मुख्य अतिथि रहे। मेला कमेटी के प्रधान ठाकुर रतन सिंह तंवर ने बताया कि पिछले 50 वर्षों से लगातार चल रहे बाबा दयाल के मेले का आयोजन गांव धनौंदा में किया जाता है।
मेले में आखिरी कुश्ती परमिंद्र उच्चत तथा बलजीत सिंह बाघोत के मध्य हुई। काफी समय के बावजूद भी फैसला न होने के कारण कुश्ती बराबरी पर छूटी।। दोनों पहलवानों को 11 हजार रुपये दिए। उसके बाद 7100 रुपये की कुश्ती भोलू खेड़ी ने जीती। अंतिम 5100 रुपये की कुश्ती अनिल बाघोत ने जीती।
इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि वीर सिंह, ठाकुर रतन सिंह तंवर, पूर्व पंच सुनील कुमार, पूर्व पंच घनश्याम सिंह, ठाकुर गुरदयाल सिंह कैमला, साधू नंबरदार, राजेंद्र नंबरदार, ठाकुर किशनपाल सिंह, अजय कुमार, महेश स्वामी मौजूद रहे।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: भोलू खेड़ी ने जीता 7100 रुपये का दंगल