[ad_1]
फोटो नंबर-02वरिष्ठ नागरिक संगठन की बैठक को संबोधित करते प्रधान दुलीचंद शर्मा। स्त्रोत-संस्था
नारनौल। वरिष्ठ नागरिक संगठन की मासिक बैठक रविवार को किला रोड स्थित संगठन के कार्यालय साध्वी बहन मिश्री देवी आश्रम में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संगठन के प्रधान दुलीचंद शर्मा ने की।
बैठक में सर्वप्रथम जिन वरिष्ठ नागरिकों का जन्मदिन इसी महीने में आता है, उनका पटका पहनाकर सम्मान किया गया। इनमें गणेश हरित, बालकिशन सैनी व भागीरथ प्रसाद शामिल रहे। इसके बाद प्रस्ताव पारित किया गया कि हरियाणा सरकार के सभी पेंशनर को हरियाणा सरकार के कर्मचारियों की भांति मेडिकल की कैश लेस सुविधाएं प्रदान की जाए, क्योंकि पेंशनर को अन्य कर्मचारियों की अपेक्षा मेडिकल सहायता की ज्यादा जरूरत होती है। इसलिए पेंशनर के लिए मेडिकल कैश लेस सुविधा अविलंब लागू की जाए। इसके साथ- साथ चर्चा हुई कि पेंशनर को ओपीडी मेडिकल सहायता केवल नाममात्र एक हजार रुपए प्रतिमाह मिलता है, जबकि पेंशनर का ओपीडी पर इस राशि से कहीं अधिक खर्च हो जाता है। बैठक में सरकार से मांग की गई कि पेंशनर को मेडिकल भत्ता तीन हजार रुपए प्रतिमाह दिया जाए।
इस दौरान सोहनलाल चौहान, रविंद्र कुमार चौधरी, विजयसिंह रहीश, बद्री प्रसाद गर्ग, मास्टर किशन लाल शर्मा, सोमप्रकाश अग्रवाल, बीएल सैनी, सुरेश चंद जांगिड़, रामनिवास सैनी, बालकिशन सैनी, गणेश हरित, भागीरथ बारी, उमादत्त शर्मा, महेंद्र कुमार शर्मा, अशोक कुमार व उत्तम सिंह यादव आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: बैठक में पेंशनर के लिए कैशलेस मेडिकल सुविधा लागू करने की मांग