in

Mahendragarh-Narnaul News: बैटरी युक्त स्वचालित बोट बनाने वाले दो छात्रों को मिला प्रशंसा पत्र haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: बैटरी युक्त स्वचालित बोट बनाने वाले दो छात्रों को मिला प्रशंसा पत्र  haryanacircle.com

[ad_1]


फोटो नंबर-03आईटीआई के छात्र को प्रशंसा पत्र देते ग्रुप अनुदेशक गुरदयाल। संवाद

नारनौल। महेंद्रगढ़ रोड स्थित राजकीय आईटीआई मैदान में 9 से 11 दिसंबर तक गीता महोत्सव का आयोजन किया गया था। आईटीआई के शीट मेटल ट्रेड के दो छात्रों की बनाई गई बैटरी युक्त स्वचालित बोट ने सरकारी अधिकारी, कर्मचारी से लेकर सभी लोगों का ध्यान आकर्षित किया था। इसी के परिणाम स्वरूप दोनों छात्रों को शुक्रवार को सुबह की प्रार्थना सभा में प्रशंसा पत्र देकर हौसला बढ़ाया।

Trending Videos

#

10 दिसंबर को गीता महोत्सव के दूसरे दिन जिले की एसपी पूजा वशिष्ठ बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में मौजूद थीं। इस दौरान उन्होंने यहां पर लगी सभी स्टॉल का जायजा लिया था। इसी मौके पर जब वे आईटीआई के स्टॉल पर पहुंची तो स्वचालित बोट ने उनको आकर्षित किया। बोट के बारे में जब उन्होंने छात्रों से पूछा तो उन्होंने एसपी को बोट बनाने के मकसद के बारे में बताया। उस दौरान एसपी ने बच्चों की मेहनत की तारीफ की थी।

शीट मेटल ट्रेड के अनुदेशक हरीश दहिया ने बताया कि ट्रेड के दो छात्र ब्रह्मप्रकाश व कृष्ण ने बोट को बनाने में काफी मेहनत की थी, हालांकि अभी इस प्रोजेक्ट पर और मेहनत करना बाकी है। गीता महोत्सव के दौरान एसपी ने उनके बच्चों के प्रोजेक्ट की काफी सराहना भी की। साथ ही उनको अपने ऑफिस में बुलाकर प्रशंसा पत्र भी भेंट किया।

वर्जन:

इस प्रोजेक्ट को बनाने में बच्चों ने बहुत मेहनत की थी। सुबह प्रार्थना सभा में सभी छात्रों व स्टाफ के सामने बच्चों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित करने के पीछे उद्देश्य था कि इनसे प्रेरणा लेकर अन्य छात्र भी इस प्रकार का प्रोजेक्ट बनाएं।-विनोद खनगवाल, प्राचार्य आईटीआई

[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: बैटरी युक्त स्वचालित बोट बनाने वाले दो छात्रों को मिला प्रशंसा पत्र

नाना पाटेकर ने बताया 75 साल में अपनी फिटनेस का राज, आप भी कर सकते हैं फॉलो Health Updates

नाना पाटेकर ने बताया 75 साल में अपनी फिटनेस का राज, आप भी कर सकते हैं फॉलो Health Updates

Mahendragarh-Narnaul News: शहर में बढ़ रहा अतिक्रमण, लोग परेशान  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: शहर में बढ़ रहा अतिक्रमण, लोग परेशान haryanacircle.com