[ad_1]
फोटो नंबर-17कन्या के जन्म पर कुआ पूजन करने जाती महिलाएं। स्रोत-स्वयं
– फोटो : विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित करते अतिथि।
नारनौल। क्षेत्र के कांटी गांव में बेटी के जन्म पर कुआं पूजन कार्यक्रम किया गया। दिविसा के दादा महावीर आशीवाल ने खुशी व्यक्त करते हुए बताया कि उसके बड़े लड़के के दो बेटे हैं तथा छोटे लड़के के बेटी हुई है, यह सौभाग्य की बात है। दिविसा के पिता अरुण आशीवाल मंडलीय लेखा अधिकारी व उसके ताऊजी रविंद्र आशीवाल प्राध्यापक, जीव विज्ञान ने बताया कि आज के समय पर बेटा बेटी में कोई भी भेदभाव नहीं रहा है। उन्होंने पूरे गांव में कुआं पूजन किया। संवाद
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: बेटी के जन्म पर किया कुआं पूजन