[ad_1]

फोटो संख्या:66- गांव कोटिया में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में हिस्सा लेते खिलाड़ी–स्रोत- आयो

कनीना। उपमंडल के गांव कोटिया में चार दिवसीय बाबा बुर्जेश्वर क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन कई मुकाबले हुए।
खेल आयोजन कमेटी के सदस्य रजत यादव ने बताया कि खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन बाबा बुर्जेश्वर क्रिकेट प्रतियोगिता में पहला मैच करौली और बिसोहा के बीच खेला गया। इसमें बिसोहा की टीम विजेता रही। दखोरा ने जुड्डी को, सुंदरोटी ने लिशान को, करीरा ने नाहड़ को, गाहड़ा ने गोरिया को और कैमला ने कोटिया की टीम को हराया।।
इस दौरान धीरज शर्मा, अमित कोटिया, सोमदत्त, मनजीत सिंह, अप्पू यादव, विकास कौशिक, त्रिलोक चंद, अमित यादव, संदीप, नवीन, प्रशांत, अश्वनी भड़फ सहित अन्य मौजूद रहे।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: बिसोहा, दखोरा, करीरा ने जीते मुकाबले