[ad_1]
फोटो नंबर-15नारनौल में तिरंगा यात्रा निकालते विधायक ओमप्रकाश यादव ।
नारनौल। शहीदों की याद में नारनौल के विधायक व पूर्व मंत्री ओम प्रकाश यादव के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई। बारिश के बावजूद तिरंगा यात्रा में भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारी एवं देशभक्तों ने भाग लिया।
तिरंगा यात्रा सुभाष स्टेडियम में एकत्रित होकर मेहता चौक, सिविल अस्पताल, पुलिस लाइन, महावीर चौक होते हुए नसीबपुर राव तुलाराम शहीद स्मारक पर पहुंचकर शहीदों को नमन किया। पूर्व मंत्री ओम प्रकाश यादव ने कहा कि तिरंगा यात्रा का उद्देश्य देशवासियों में राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत करना है। राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सद्भाव एवं स्वाधीनता के आंदोलन से जुड़े सेनानियों को याद करना है। तिरंगा हमारे देश की आन बान शान है। पूर्व मंत्री ओम प्रकाश यादव ने शहीद तुलाराम स्मारक पर पुष्प अर्पित करते हुए ज्ञात व अज्ञात शहीदों को नमन किया।
इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा, नगर परिषद चेयरमैन कमलेश सैनी, बाबूलाल प्रधान पटीकरा, संदीप यादव नीरपुर, सरोज शर्मा पूर्व जिला अध्यक्ष,ओपी मेहता, धर्मपाल चौधरी, मदनलाल गोगिया, मनोज सेकवाल, सुशील चौटाला मौजूद रहे।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: बारिश के बीच शहर में निकाली तिरंगा यात्रा