in

Mahendragarh-Narnaul News: बाबा रूपादास क्रिकेट अकादमी ने गुरुग्राम को दस विकेट से हराया haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: बाबा रूपादास क्रिकेट अकादमी ने गुरुग्राम को दस विकेट से हराया  haryanacircle.com

[ad_1]


फोटो संख्या:53- गांव पालड़ी पनिहारा में बाबा रूपादास क्रिकेट प्रतियोगिता में विजेता बीआरडी अकाद

महेंद्रगढ़। गांव पालड़ी-पनिहारा में सोमवार को बाबा रूपादास खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया किया। क्रिकेट प्रतियोगिता में पहला मुकाबला गुरुग्राम और बाबा रूपादास क्रिकेट अकादमी के बीच हुआ।

Trending Videos

गुरुग्राम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवरों में 79 रन बनाकर मेजबान टीम के सामने 80 रनों का लक्ष्य रखा। बाबा रूपादास क्रिकेट अकादमी की टीम ने बिना कोई विकेट खोए दस ओवरों में आसानी से लक्ष्य हासिल कर दिया। पारूल ने 35 गेंदों पर शानदार 49 रनों की पारी खेली। खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारंभ व बेटियों के बीच क्रिकेट का मुकाबला कराया गया।

बाबा रूपादास मंदिर समिति के प्रधान विजय फौजी ने बताया कि सात दिवसीय बाबा रूपादास खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ राव रामपाल बोहरा व खंड समिति की चेयरमैन लक्ष्मी ने किया। मुख्यातिथि रामपाल बोहरा ने बाबा रूपादास मंदिर कमेटी को 1.51 लाख रुपये का आर्थिक सहयोग किया। वहीं खंड पंचायत समिति की चेयरपर्सन विजय लक्ष्मी ने दो लाख रुपये के अनुदान की घोषणा की। सरपंच दीपिका ने 21 हजार रुपये मंदिर कमेटी का सहयोग किया।

क्रिकेट प्रबंधक रवि तंवर ने बताया कि प्रतियोगिता में जयपुर, गुरुग्राम, हिसार, ढांसा बॉर्डर, नंदगांव भिवानी सहित कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं। विजेता टीम को 1.31 लाख व 250 ग्राम चांदी का कप दिया जाएगा तथा उप विजेता को 81 हजार रुपये देकर सम्मानित किया जाएगा। मैन ऑफ दा सीरीज रहने वाले खिलाड़ी को 15 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। सेमीफाइनल व फाइनल में प्लेयर ऑफ दा मैच में 5100 रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। मंगलवार को ग्रीन फील्ड एकेडमी व बॉर्डर बोर्डर, नारनौल व चरखी दादरी की टीमों के बीच प्रथम ग्रुप के मुकाबले होंगे।

मंदिर कमेटी प्रधान विजयपाल फौजी ने बताया कि सात दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में क्रिकेट, नेशनल कबड्डी महिला व पुरुष, 51 किलोग्राम भार वर्ग पुरुष कबड्डी, एथलेटिक्स सहित अन्य खेलों का आयोजन किया जाएगा।

इस अवसर पर रामअवतार पूर्व प्रधान, बिरेंद्र सिंह, विंरेद्र सैन, जगविंद्र, राजपाल यादव, ओमप्रकाश, सत्यवीर सिंह, बीना देवी, डॉ. लोकेश कुमार यादव सहित अनेक खेल प्रेमी एवं खिलाड़ी उपस्थित रहे।

[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: बाबा रूपादास क्रिकेट अकादमी ने गुरुग्राम को दस विकेट से हराया

Rewari News: राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर बच्चों को खिलाई जाएंगी एल्बेंडाजोल की गोलियां  Latest Haryana News

Rewari News: राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर बच्चों को खिलाई जाएंगी एल्बेंडाजोल की गोलियां Latest Haryana News

Rewari News: नागा संन्यासी बनकर लौटे अजीतानंद का किया स्वागत  Latest Haryana News

Rewari News: नागा संन्यासी बनकर लौटे अजीतानंद का किया स्वागत Latest Haryana News